लाडनूं में आपराधिक गतिविधियों वाले वकील की सनद खारिज करने की मांग
लाडनूं। स्थानीय शहरिया बास निवासी मो. मुश्ताक खां कायमखानी ने बार काउंसिल ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष को पत्र लिख कर लाडनूं के कोर्ट में प्रेक्टिस कर रहे आपराधिक रिकॉर्ड वाले हिस्ट्रीशीटर अधिवक्ता के रजिस्ट्रेशन को गैर कानूनी बताते हुए उसकी सनद को निरस्त करवाने की मांग की है। मुश्ताक खां ने अपने पत्र में लिखा है कि लाडनूं का एक अधिवक्ता शहरिया बास में वार्ड नं. 1 में रहने वाला है, जिसके खिलाफ स्थानीय पुलिस थाना सहित अन्य पुलिस थानों में 1 दर्जन से भी अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। उसके विरुद्ध आधा दर्जन मुकदमें स्थानीय न्यायालयों में विचाराधीन है। आपराधिक रिकॉर्ड वाले इस अधिवक्ता ने राजस्थान बार काउंसिल से अपनी सच्चाई को छुपा कर गैर कानूनी तरीके से बार के नियमों के विपरीत जाकर रजिस्ट्रेशन करवा कर सनद बनवा रखी है। इस अधिवक्ता पर लंबित आपराधिक प्रकरणों के बावजूद सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए सोशल मीडिया पर अपने संदेश वायरल करने एवं वकालत के प्रतिष्ठित व्यवसाय की आड़ में निजी स्वार्थ पूर्ति करने का प्रयास किया जा रहा है। पत्र में सबूत के तौर पर 10 विभिन्न प्रतियां संलग्न करते हुए लिखा है कि इस आपराधिक रिकॉर्ड वाले अधिवक्ता के आपराधिक रिकॉर्ड वास्ते सबूत ताईद के लिए स्थानीय पुलिस थाना, मुंसिफ न्यायालय, एडीजे कोर्ट आदि से किया जा सकता है। इनका पंजीयन व सनद निरस्त होनी चाहिए।