लाडनूं में एक करोड़ की लागत से बनने वाले श्याम मंदिर के लिए लगातार बना हुआ है दानदाताओं की बोलियों का क्रम
मंगलपुरा के पास हाईवे पर एक बीघा जमीन पर बनेगा श्याम मंदिर
लाडनूं। श्याम बाबा को लखदातार कहा जाता है और कहते हैं कि जिस पर श्याम की कृपा हो जाए, उसका पौबारा पचीस हो जाता है। फिर अगर स्वयं श्याम बाबा का मंदिर बने और उसके लिए कोई कमी रहे, यह तो हो ही नहीं सकता। यहां हाईवे पर मंगलपुरा के पास एक करोड़ की लागत से एक बीघा जमीन में निर्माणाधीन श्री श्यामबाबा मंदिर के लिए शिलान्यास के दिन से ही लगातार दानदाता आगे आ रहे हैं और निरन्तर बोलियां लगाई जा रही हैं। अब तक सामने आए दानदाताओं में 2 लाख 51 हजार रूपए जेठमल जांगिड़ बोदलिया परिवार से प्राप्त हुए हैं। 1 लाख रूपए ओमप्रकाश-राजेश कुमार वडेला, 51 हजार कल्याणसिंह भाटी मंगलपुरा, 51 हजार रूपए कांता देवी, 21 हजार रूपए राजरतन-नन्दकिशोर सोनी, 21 हजार रूपए सूरज मल-सुखदेव सरदार शहर, 21 हजार रूपए सांवरमल जी सीकर (विजय कुमार जांगिड़), 21 हजार रूपए 21 हजार रूपए ओमप्रकाश किंजा, 21 हजार रूपए …… चारण, 11 हजार रूपए रामसिंह (भवानी मेडिकल), 11 हजार मीत आर्य, 11 हजार रूपए गौसवा सुजानगढ आदि शामिल हैं।
बहुत सक्रिय है कार्यकर्ता
गौरतलब है कि मंगलपुरा में जेठमलजी जांगिड़ के कुंए की एक बीघा जमीन में संत मुक्तिनाथजी महाराज, धीरजरामजी महाराज एवं पं. गौतमदत्त शास्त्री संतों के सान्निध्य में भूमिपूजन एवं शिलान्यास किया गया था। इसमें यजमान बनने वाले दानदाताओं में मंगलपुरा के बंशीधर सुईवाल, गिरधारी लाल सांखला, पन्नालाल टाक, सुमेरमल इन्दौरिया, जीतमल भाटी, कल्याण सिंह भाटी, भंवरलाल तंवर व चम्पालाल भाटी थे। इनके अलावा लाडनूं से बोदलिया परिवार के ओम प्रकाश, भागीरथ, प्रकाश, मनरूपा राम, मन्नालाल (हनुमान जी) एवं राहुल प्रजापत शामिल थे। इस सारे आयोजन का श्रेय श्री श्याम सेवा समिति ट्रस्ट को हैं, जिनमें कार्यकर्ता सुशील शर्मा, पवन जांगिड़, राजेश खंडेलवाल, मनोज पंडित, अमीचंद जांगिड़, सुरसेन शर्मा, रवि जांगिड़, राय बहादुर इंदौरिया, जितेन्द्र भाटी, जितेन्द्र आर्य, मुकेश भाटी, कृष्णदेव तंवर, मोहित जांगिड़, नवीन सैनी, अमित डांवर, संजय सोनी, राहुल प्रजापत आदि निरन्तर सक्रिय बने हुए हैं।