लाडनूं में गणगौर के बोलावणी मेले में उमड़ी भारी भीड़,
शाही लवाजमे के साथ निकली गौर-ईशर की सवार
लाडनूं। क्षेत्र के सुप्रसिद्ध गणगौर के बोलावणी मेले में रविवार को भारी भीड़ उमड़ी। राहूगेट से लेकर राहूकुआं तक के क्षेत्र में गणगौर की शाही सवारी के आने तक पग धरने को भी जगह नहीं बची। यहां गंधी चौक स्थित गढ परिसर के गणगौर के चबूतरे और सेवक चौक स्थित चारभुजा मंदिरों से निकली गौर व ईशर की सवारियां शोभायात्रा के साथ राहूकुआं पहुंची। सजी धजी प्रतिमाओं को सिर पर रख कर जुलूस के साथ लाया गया। प्रतिमाओं के साथ श्वेत वस्त्रों पर केशरिया साफा व जाकेट धारी कार्यकर्ता प्रतिमाओं की सुरक्षा व व्यवस्था के लिए रास्ते भर तैनात रहे। चंवर ढुलाते श्रद्धालुओं के साथ गौर व ईशर की प्रतिमाओं का राहूकुआं पर विराजमान करके पूजन किया गया और फेरे लगवाए गये। मेला स्थल पर नगरपालिका की ओर से आवंटित अस्थायी प्लाटों पर मिठाई, नमकीन, रबड़ी, आइसक्रीम, ज्यूस, खिलौनों, चाट कचौड़ी, दहीबड़ों आदि दुकानों मे लोग खरीदारी के लिए उमड़ रहे थे। नगरपालिका और पुलिस प्रशासन की और से मेले में चिकित्सा, पेयजल, सुरक्षा, फायर ब्रिगेड आदि की पर्याप्त व्यवस्थाएं की गई। मेले की निगरानी ड्रोन की मदद से की गई। अनेक स्वंयसेवी संस्थाओं ने भी मेले में सुविधाओं में अपनी भूमिका निभाई। मेले में पुलिस उप अधीक्षक राजेश.ढाका, थानाधिकारी भजनलाल, गणगौर मेला समिति के मंत्री नरपतसिंह गौड़, महिला मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्ष सुमित्रा आर्य, राम प्रसाद शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह ओड़ींट, जिला प्रवक्ता राजेन्द्र सिंह धोलिया, कुं करणीसिंह, विहिप विभाग मंत्री नरेन्द्र भोजक, चांदकपूर सेठी, शम्भूसिंह जैतमाल, भोलाराम सांखला, नोरतन मल भोजक, महेश भोजक, विष्णु भोजक आदि उपस्थित रहे।