लाडनूं में नि:शुल्क न्यूरो रोग चिकित्सा परामर्श शिविर कल
लाडनूं kalamkala.in । स्थानीय श्रीराम मंगलम हॉस्पिटल में नि:शुल्क न्यूरो रोग चिकित्सा परामर्श शिविर बुधवार को आयोजित होगा। मैनेजिंग डायरेक्टर विजय मीना ने बताया कि बुधवार को श्रीराम मंगलम हॉस्पिटल में नि:शुल्क न्यूरो रोग चिकित्सा परामर्श शिविर आयोजित किया जाएगा जिसमे डॉक्टर राकेश कुमार शर्मा अपनी सेवाएं देंगे। इस शिवीर में पीतम अकड़न , रीढ़ की हड्डी में असहनीय दर्द , रीढ़ की हड्डी में झुकाव , हाथ पैरों में सुनपन आदि रोगों में निशुल्क परामर्श कर सकते है। अधिक जानकारी केलिए कॉल कर सकते है Call :- 9352534550 ।