चार्टर्ड एकाउंटेंट बने, सरकारी नौकरी में लगे युवाओं और अन्य प्रतिभाओं का किया सम्मान
लाडनूं। स्थानीय पारीक भवन में श्री पारीक सभा के तत्वावधान में पारीक प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में पारीक सभा के संरक्षक श्रीचन्द कठोतिया, रामप्रसाद जोशी, श्यामसुंदर पांडिया, सुधीरबंधु पारीक, राधेश्याम बोहरा तथा पारीक सभा के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद पारीक मंचस्थ रहे। समारोह में जिन प्रतिभाओं का सम्मान किया गया, उनमें सीए बने सुमित जोशी पुत्र महेश जोशी, सुमित तिवाड़ी पुत्र मांगीलाल तिवाड़ी, रघुवीर पारीक पुत्र दामोदर पुरोहित, रेणु पारीक पुत्री सुनील पुरोहित, प्रतीक पारीक पुत्र पवन कुमार जोशी तथा आईआईटी मेन्स में टॉप रही स्नेश पारीक पुत्री राजीव पारीक लक्ष्मणगढ (दोहिती अमृतलाल जोशी), डॉ. भरत पारीक पुत्र भैरूदान जोशी, एसबीआई में पदस्थापित विशाल पारीक पुत्र सुरेश कठोतिया, सरकारी अध्यापक पंकज पारीक पुत्र जयकिशन पाण्डिया, पटवारी प्रकाश पुरोहित पुत्र तिलोकचन्द तथा विद्युत वितरण निगम में लगे अरविन्द तिवाड़ी पुत्र रामेश्वरलाल तिवाड़ी शामिल हैं। कार्यक्रम में सुरेश पारीक, पार्षद विजय लक्ष्मी पारीक, कोषाध्यक्ष सुनील पारीक, बजरंग पारीक, मनोज पारीक, छोटू लाल पांडिया, मनोज पारीक, अमृतलाल पारीक, अजीत पारीक, संपत पारीक, पवन पारीक आदि पारीक समाज के गणमान्य लोग तथा बड़ी संख्या में मातृशक्ति एवं पुरस्कृत होने वाली प्रतिभाएं और उनके परिवारजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में पारीक सभा के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद पारीक ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन राजकुमार पारीक तथा शिवशंकर बोहरा ने किया।