लाडनूं में प्रशासन शहरों के संग शिविर में 37 पट्टे वितरित
लाडनूं।kalamkala.in नगर पालिका के तत्वावधान में यहां शहरिया बास मदरसा चौक में आयोजित प्रशासन शहरों के संग शिविर में कुल 37 जनों को रहवासीय पट्टे जारी किए गए। ईओ मघराज डूडी ने बताया कि शिविर में 69-ए के प्रावधानों के तहत 27 पट्टे दिए गए। स्टेट ग्रांट एक्ट के तहत 6 पट्टे, कृषि भूमि नियमन के 4 पट्टे जारी किए गए। शिविर में अधिशासी अधिकारी मघराज डूडी, नंदकिशोर चौधरी, बाबूलाल ठोलिया वेद प्रकाश व अन्य कार्मिक तथा पूर्व पालिकाध्यक्ष होशियार अली खां, पार्षद सुमित्रा आर्य, सामाजिक कार्यकर्ता मो. मुश्ताक खान कायमखानी एवं अन्य नागरिक गण आदि उपस्थित रहे। <span;>