25 जुलाई को लगेगा फिर शिविर
लाडनूं। राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रशासन शहरों के संग अभियान के द्वितीय चरण में यहाँ शहरीया बास में शिविर में लोगों को 83 पट्टे वितरित किए गए। इस शिविर में वार्ड संख्या एक से लेकर तीन तक के वार्डवासियों की सुनवाई की गई। शिविर में अलग-अलग प्रावधानों में जारी पट्टों में कुल 63 पट्टे 69-ए के प्रावधानों के तहत दिए गए और स्टेट ग्रांट एक्ट के तहत 9 पट्टे तथा कृषि भूमि नियमन के 11 पट्टे जारी किए गए।
नगर पालिका अधिशासी अधिकारी मघराज डूडी ने बताया कि इस शिविर में भवन निर्माण की 3 स्वीकृति जारी की तथा तीस से भी अधिक जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए गए। द्वितीय फेज के तहत आयोजित यह प्रशासन शहरों के संग शिविर 18 जुलाई से आरंभ किया गया था, जो आगामी तीस अगस्त तक आयोजित किये जायेंगे। ईओ डूडी ने बताया कि आगामी शिविर 25 जुलाई को शहरिया बास स्थित मदरसे में आयोजित किया जायेगा।