गर्मी में परावर्तन व सर्दी में अवशोषण सिद्धांत पर आधारित है टँकी कवर का अनावरण
Ladnun। ईनवोसेफ एक्वा सॉल्यूशन प्रायवेट लिमिटेड के सुरक्षित टँकी कंवर का स्थानीय डीलर मैं. नेमीचन्द टाक एंड संस् पर प्लम्बर मीट में लांच किया गया। इस दौरान राजस्थान सर्किल मैनेजर भगवान रिणवा एरिया मैनेजर इंद्र सिंह ,
निम्बी जोधा डीलर महावीर रिणवा, दीपचंद सोनी, जब्बार, पप्पू सांखला, यूसुफ, जगदीश सांखला, देवकिशन सैनी, वाहिद,नरेंद्र टाक, गुलाब, साबिर, प्रेमसुख जांगिड़, जुगल, नीरज, रजत, गुलजार, असलम आदि मौजूद रहे। हरिओम टाक ने कवर की जानकारी देकर बताया कि कवर टंकी में पानी को गर्म होने बचाता है सर्दी में ठंडा भी नही होने देगा । मीटिंग को भगवान रिणवा , ओर महावीर जी ने संबोधित किया और इंद्र सिंह ने कवर का डेमो दिया और इंस्टालेशन करके दिखाया।