Download App from

Follow us on

लाडनूं में मणिपुरम गोल्ड लोन फाईनेंस में हुई 64 लाख की धोखाधड़ी के दो आरोपी गिरफ्तार

लाडनूं में मणिपुरम गोल्ड लोन फाईनेंस में हुई 64 लाख की धोखाधड़ी के दो आरोपी गिरफ्तार

लाडनूं। स्थानीय पुलिस ने मणिपुरम गोल्ड लोन फाईनेंस में हुई 64 लाख रूपयों की धोखाधड़ी के प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी राजेंद्र सिंह कमांडो ने बताया कि इस सफलता में पुलिस टीम को मात्र पांच दिन लगे और बैंक मैनेजर व एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। ये आरोपी ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर उनसे ठगी करते थे। ये आभूषण में सोने की निम्न गुणवत्ता रखकर वजन बढ़ाने के लिये लोहे की रॉड लगा कर कम्पनी को नुकसान पहुंचा रहे थे। यह कार्रवाई लाडनूं पुलिस टीम की उपलब्धि रही।
उन्होंने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी के निर्देशानचसार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीडवाना विमलसिहं नेहरा तथा वृताधिकारी गोमाराम के सुपरविजन में पुलिस निरीक्षक राजेन्द्रसिंह व टीम द्वारा मणिपुरम गोल्ड लोन फाईनेंस लिमिटेड के मैनेजर सहित दो लोगों को 64 लाख रूपये की धोखाधड़ी के प्रकरण में गिरफ्तार किया गया है।

इस सम्बंध में प्रार्थी विक्रमप्रतापसिंह ने गत 6 जुलाई को रिपोर्ट दी थी कि वह मणिपुरम फाईनेंस कम्पनी में क्षेत्रीय प्रबंधक है। यह कम्पनी सोने के बदले पैसे उधार देती है। कम्पनी की लाडनूं शाखा के बैंक कार्मिको व ग्राहकों द्वारा धोखाधडी कर कम्पनी को 64 लाख रूपयों का नुकसान पहुंचाया है। उसकी रिपोर्ट पर प्रकरण धारा 420 व 406 आईपीसी के अन्तर्गत मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया, जिसमें मुख्य आरोपी श्याम सुन्दर पुत्र कुन्दन मल सोनी निवासी माडपुरा थाना पाँचौडी जिला नागौर तथा गणपत राम पुत्र गोविन्द राम मेघवाल निवासी चटालिया थाना खेडापा जिला जोधपुर को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायालय में पेश कर पीसी रिमाण्ड लिया गया है। दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है। यह कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में थानाधिकारी राजेन्द्रसिंह कमांडो के नेतृत्व में एचसी गजेन्द्रसिंह, सिपाही रामधन, सुरेन्द्र, कमलेश व महिला सिपाही किरण शामिल थे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

अपनी कमाई और ऊर्जा को सकारात्मक कार्यों में लगाकर परिवार को उन्नति के लिए आगे बढाएं- खर्रा,  शहीद मांगू राम खर्रा की 26वीं पुण्यतिथि पर स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने की शिरकत 

Read More »

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

We use cookies to give you the best experience. Our Policy