लाडनूं में लम्पी रोग से ग्रस्त गायों का इलाज कर किया जा रहा है सेनेटाइजर
युवा टीम जुटी गो सेवा में
लाडनूं की गोसेवा टीम काफी सालों से कर रही है बीमार गायों का इलाज
लाडनूं। kalamkala.in क्षेत्र में गौवंश में तेजी से फैल रहे जानलेवा लम्पी रोग को ध्यान में रखते हुये गो सेवा टीम इस रोगसे मुकाबले के लिए सक्रिय हैं। लाडनूं में गौसेवा टीम काफी सालों से बीमार गायों की सेवा कर रही है , गायों में आई इस महामारी में गौसेवा टीम लाडनूँ मे दिन रात गोसेवा में लगी है फिटकड़ी व निम के पानी का छिड़काव कर गायों को सेनेटाइजर किया जा रहा है साथ ही गायों को एक टिका भी लगाए जा रहा है, व ज्यादा बीमार गायों का उपचार किया जा रहा है
गो सेवा टीम द्वारा दवाईयों की किट बनाकर मोके पर ही गायों का इलाज किया जा रहा है। गोवंश की सेवा में अमित डाँवर, विशाल भोजक, राजू सोनी, रोहितराज भोजक, सूर्या जांगिड़, सचिन वर्मा, केशव पारीक, जितेश सोनी, दिलराज सिंह, सौरभ भोजक, बाबू लाल भोजक, निखिल अरुण पारीक, देवेश सोनी आदि युवा कर रहे है।
लाडनूँ में कही भी गोवंश बीमार या घायल अवस्था मे मिले दिखे तो सूचना करे।
8003774411-8302443287-
7849961544-9588256916