लाडनूं में लोक अदालत 13 अगस्त के लिए बैठक आयोजित
लाडनूं।kalamkala.in आगामी 13 अगस्त को आयोज्य राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन एवं उसमें अधिकाधिक प्रकरणों को राजीनामा के जरिये निस्तारित करवाए जाने बाबत एक बैठक का आयोजन यहां न्यायालय परिसर में ताल्लुका विधिक सेवा समिति की अध्यक्ष एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश डा. सरिता स्वामी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बताया गया कि राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेड़ता के निर्देशानुसार 13 अगस्त को आयोजित की जाएगी।
बैठक में वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डॉ. विमल व्यास भी बैठक उपस्थित रही। उन्होंने इस राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रकरणों का अधिक से अधिक संख्या में राजीनामें से निस्तारण करवाने तथा लोक अदालत को सफल बनाने के लिए सहयोग प्रदान करने को कहा। बैठक में अपर लोक अभियोजक शिव प्रकाश शर्मा, सहायक अभियोजन अधिकारी महेंद्र कुमार, बार संघ के अध्यक्ष रविंद्र सिंह राठौड़ एवं अन्य अधिवक्ता गण तथा विभिन्न संस्थानों के अधिकारी व प्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी ने लोक अदालत को सफल बनाने में और लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा प्रकरणों का राजीनामा से निस्तारण करवाने में अपनी तरफ से पूर्ण प्रयास करने का आश्वासन दिया।[the_ad id=”1853″][the_ad id=”771″]
