कुछ दिन पहले ही ठेका हटाने को लेकर हुई थघ जद्दोजहद, आग लगाने के पीछे साजिश की संभावना
लाडनूं (कलम कला संवाददाता)। यहां सुनारी रोड पर श्मशान भूमि के पास स्थित शराब के ठेके में आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है। शराब ठेके में आया नया माल पूरा जल गया, वहीं आग के कारण शराब ठेके की छत भी टूट कर गिर गई। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लेकर आग लगने के कारणों और स्थिति का मुआयना किया।
सुनारी रोड पर स्थित इस ‘जोधा एंड चोपदार वाइंस’ फर्म के नाम से संचालित शराब की दुकान में आग लगने की जानकारी मिलने पर इसके सेल्समैन युवराज सिंह ने ठेकेदार व फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। दमकल के मौके पर पहुंचने तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। दुकान की छत भी टूट कर नीचे गिर गई थी। इस कारण दुकान के अंदर रखी समस्त शराब नष्ट हो गई।
दो दिन पहले ही आया था माल
शराब के इस ठेके की दुकान में 2 दिन पूर्व ही माल आया था, जो पूरी तरह से नष्ट हो गया। ठेकेदार को लाखों रुपए का नुकसान होने का अंदाजा लगाया जा रहा है। आग व छत टूटने से दुकान में पड़ा सारा माल नष्ट हो गया।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
बरसों से इसी स्थान पर संचालित इस शराब के ठेके को पिछले कुछ दिन पूर्व आस-पास के लोगों ने एकत्र होकर इसे श्मशान भूमि से हटा कर अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग की थी और ठेके का घेराव करते हुए एसडीएम को ज्ञापन भी दिया था और चंद दिनों में ही ठेके को आग लगने के कारण अनेक कयास लगाए जा रहे हैं। इसे लेकर पुलिस आस पास के सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुटी है। इस शराब ठेके के बाहर व अंदर सीसीटीवी कैमरे लगे थे और आस पास के कतिपय घरों पर भी सीसीटीवी कैमरे लगे थे। अब ऐसे में लाडनूं पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आग के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। ठेकेदार जितेंद्र सिंह जोधा का कहना है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट नहीं है। इस सम्बंध में शीघ्र ही पुलिस को अलग रिपोर्ट दी जाएगी।