लाडनूं में शहरी रोजगार गारंटी येाजना का किया शुभारम्भ
अहिंसा सर्किल पर एसडीएम ने किया सफाई कार्य से शुरूआत, सभी वार्डों में होंगे विभिन्न कार्य
लाडनूं। शहरी क्षेत्र के निवासियों के लिए रोजगार गारंटी योजना के तहत नगर पालिका के अध्यक्ष रावत खां की अध्यक्षता एवं अधिशाषी अधिकारी एवं तहसीलदार डा. सुरेन्द्र भास्कर के नेतृत्व में शुक्रवार को योजना का यहां शुभारम्भ किया गया। सबसे पहले अहिंसा सर्किल के अन्दर से झांड़ियां काटे जाने एवं साफ-सफाई किए जाने का कार्य किया गया। स्वयं एसडीएम अनिल कुमार, ईओ डा. सुरेन्द्र भास्कर, विभिन्न पार्षदों आदि ने मिल कर वाटर वर्क्स केे सामने अहिंसा सर्किल पर कार्यारम्भ करते हुए स्वयं अपने हाथ से कस्सी, कुल्हाड़ी चलाई और घास व झाड़ियों को काटा। योजना शुरू करते हुए जॉब कार्ड-धारकों को काम दिया गया। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी अनिल कुमार गढ़वाल द्वारा 120 जॉब-कार्ड का वितरण किया गया। इसके पश्चात योजना के प्रचार-प्रसार का ब्रोशर जारी किया गया।
होगा सभी वार्डों में काम
डा. भास्कर ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 की बजट घोषणा में शहरों में आमजन के लिये रोजगार सुनिश्चित करने के उद्देश्य से इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गांरटी योजना लागू करने की घोषणा की थी। इसका शुभारम्भ मुख्यमंत्री ने विधिवत ऑनलाईन ढंग से राज्य स्तर पर किया गया। अधिशाषी अधिकारी डॉ. सुरेन्द्र भास्कर ने बताया कि इस अवसर पर नगरपालिका के तत्वावधान में लाडनूं शहर में निम्बी चौराहा के अंहिसा सर्किल के पास योजना का शुभारम्भ किया गया। अब पालिका क्षेत्र में वार्डवार नाली, नाला, की सफाई एवं झाड़ियों व घास की सफाई, शहरी क्षेत्र में दिवारांे, डिवाईडर, रैलिंग एवं सार्वजनिक स्थानों पर रंगाई-पुताई, छिंपोलाई तालाब खुदाई व सुधार इत्यादि करवाए जायेंगें।
ये सब रहे उपस्थित
इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष, एसडीएम एवं ईओ के अलावा पार्षद सुमित्रा आर्य, गिरधारीलाल इनाणियां, तौफीक, विजय कुमार भोजक, शांतिलाल रैगर, पूर्व पालिकाध्यक्ष होशियार अली खां, ज्ञानाराम महरिया, अयूब खान शहाबुद्दीन, मोहिद्दीन खां आदि के साथ नगरपालिका कार्मिक वरिष्ठ सहायक संजय कुमार बारासा, कनिष्ठ सहायक नन्दकिशोर चौधरी, कनिष्ठ सहायक रविन्द्र सिंह, अरविन्द धवल, महेन्द्र जमादार, तकनीकी सहायक हुकम सिंह जाट, वेदप्रकाश गुर्जर, आई.टी. एक्सपर्ट राशिद बल्खी, श्याम बारासां आदि उपस्थित रहे।
