सोशल मीडिया पर अनुचित पोस्ट नहीं करने एवं शहर में शांति से सौहार्द बनाए रखने की अपील
लाडनूं (कलम कला संवाददाता)। उदयपुर की घटना को ध्यान में रखते हुए प्रदेश भर में लगी धारा 144 व कानून व्यवस्था बनाये रखने को लेकर यहां पंचायत समिति सभागार में शांति समिति व सीएलजी सदस्यों की एक बैठक आयोजित की गई। साथ ही शहर भर में उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, एडिशनल एसपी, पुलिस उप अधीक्षक व थानाधिकारी ने मय जाप्ता भ्रमण करके कानून व्यवस्था का जायजा लिया और सभी से शांति व सौहार्द्र बनाए रखने व कानून-व्यवस्था का पालन करने तथा कहा कि साेशल मीडिया पर सद्भाव बिगाड़ने वालाें पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उपखंड मजिस्ट्रेट अनिल कुमार गढवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में भी सभी सदस्यों ने शांति से सौहार्द बनाए रखने में सहयोगी बनने की अपील की गई।
सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट करने व भड़काऊ मैसेज डालने बचें
थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह कमांडो ने आमजन से शांति एवं सौहार्द्र बनाये रखने की अपील करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की भ्रामक पोस्ट करने व भड़काऊ मैसेज डालने बचें और ऐसा करने वालों के बारे मे पुलिस को अविलम्ब सूचित करें। ऐसा करने वालों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि आमजन कानून व्यवस्था व शहर में बेहतर माहौल बनाये रखने में प्रशासन का सहयोग करावे। भाईचारा किसी भी कीमत पर खराब नहीं होना चाहिए। सभी लोग सब्र से काम लें और किसी भी प्रकार की अवांछित बात या टिप्पणी सामने आने पर तत्काल प्रशासन को अवगत करवाएं। हमें अपने बच्चों की गतिविधियों, खासकर सोशल मीडिया पर दिए उनके द्वारा दिए जा रहे समय पर भी नजर रखनी चाहिए। आपसी सद्भाव को बिगाड़ने वालों के लिए पुलिस की जीरो टोलरेंस की नीति है। यदि कोई व्यक्ति सोशल मीडिया पर गलत टिप्पणी करता है तो मुकदमे भी किए जाएंगे।
बैठक में उपखंड अधिकारी अनिल कुमार, एडिशनल एसपी विमलसिंह नेहरा, तहसीलदार डा. सुरेन्द्र भास्कर, सीओ गोमाराम, थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह कमांडो, पालिकाध्यक्ष रावत खां, पंचायत समिति के प्रधान हनुमान कासनिया, सुमित्रा आर्य, मनसफ खान, शांतिलाल रैगर, नरेन्द्र भोजक, लाल मोहम्मद टाक, रामेश्वर जाट, सुशील पीपलवा, जगदीश पारीक आदि उपस्थित रहे।