लाडनूं में साढे चार घंटे बिजली बंद रहेगी
लाडनूं। kalamkala.inअजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के मगरा बास फीडर पर आवश्यक रखरखाव कार्य के कारण लाडनूं शहर के कुछ क्षेत्र में 21 जुलाई गुरुवार को साढे चार घंटे बिजली की आपूर्ति बंद रखी जाएगी। कनिष्ठ अभियंता राजकुमार तुनगरिया ने बताया कि गुरुवार को मगरा बास फीडर पर आवश्यक मेंटीनेंस कार्य होने की वजह से सुबह 6 बजे से 10.30 बजे तक मगरा बास सम्पूर्ण, ईदगाह एरिया, बड़ा बास, मालासी रोड, जसवंतगढ़ टंकी एरिया आदि की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।