लाडनूं में सिवरेज के कार्य में बरती जा रही लापरवाही, मनमानी और धांधली को लेकर बैठक आयोजित
पालिकाध्यक्ष व ईओ ने सख्त निर्देश जारी किए, पार्षदों की देखरेख में ही होगा सिवरेज कख काम
लाडनूं।kalamkala.in नगर पालिका कार्यालय में शुक्रवार को शहर की सिवरेज लाईन डाले जाने के दौरान बरती जाने वाली लापरवाही और आम लोगों के हितों के विरुद्ध किए जाने वाले कार्य तथा नगर पालिका क़ लगातार नुकसान पहुंचाने की स्थिति को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में पालिकाध्यक्ष रावत खां लाडवाण और अधिशाषी अधिकारी मघराज डूडी ने सिवरेज सम्बंधी सभी अधिकारियों को स्थिति को सुधारने और आइंदा के लिए काम करने के तरीके में परिवर्तन लाने के सम्बंध में आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में पालिकाध्यक्ष रावत खां ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि लाडनूं शहर में वर्तमान में जहां-जहां सिवरेज का काम चल रहा है, पहले उसे पूरा किये बिना आगे कहीं भी दूसरे स्थान पर नया काम नहीं किया जाए। अधिकारियों को चेतावनी दी गई कि यदि ऐसा किया जाता है, तो रूडिप के खिलाफ विभागीय कारवाई की जाएगी। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि जिस वार्ड में काम किया जाता है, उस वार्ड के पार्षद की समुचित देख-रेख में ही काम करवाया जाए। इसके अलावा यहां लाडनूं कस्बा पुलिस चौकी के सामने जिस सिवरेज की लाइन के लिए खोदे गए गड्ढे में ऊंट धंस कर घायल हो गया, उस ऊंट के मालिक सलीम खां को नुकसान के लिए मुआवजा दिया जाए। उन्होंने पानी की पाइप लाइन और घरेलू कनेक्शनों के टूटने पर उसे तुरन्त सही करवाएं, ताकि जनता को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। इस बैठक में पार्षद अयूब खां, यशपाल आर्य, गिरधारी इनाणिया, सबीर खान, इरफ़ान खान, अस्फाक आदि उपस्थित रहे।