हाईवे बंद करने की कोशिश नाकाम रही, नारेबाजी करके किया सम्पन्न
लाडनूं। संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वावधान में क्षेत्र के किसानों ने रविवार को एमएसपी लागू करने की मांग सहित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर यहां हाईवे पर बैठक कर प्रदर्शन किया और रास्ता जाम करने की कोशिशें की, जिन्हें पुलिस ने विफल बना दिया। इससे पूर्व किसान मोर्चा के संयोजक पन्नालाल भांमू की अध्यक्षता में किसान छात्रावास पर एक बैठक आयोजित की जाकर किसानों की देशव्यापी चक्काजाम के समर्थन में हाईवे पर पहुंच कर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया।
पुलिस ने नहीं बिगड़ने दी व्यवस्था
यहां करंट बालाजी चौराहे के पास नेशनल हाईवे पर किसानों ने रोड जाम करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की मौजूदगी में वह सफल नहीं हो पाया और फिर सांकेतिक रूप से केवल हाइवे पर प्रदर्शन किया गया। जाम की स्थिति को नहीं आने देने, हाईवे पर आवागमन करने वाले वाहन चालकों को परेशानी से बचाने व शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए थानाधिकारी राजेंद्र सिंह कमांडो स्वयं जाब्ते के साथ मौके पर डटे रहे। किसानों ने जैसे ही वाहनों को रोकने और चक्काजाम करने के हालात बनाने चाहे, वैसे ही पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए वाहनों का आवागमन अबाधित बना दिया।
ये किसान रहे धरने पर
रोड पर एक तरफ धरना लगाकर बैठे किसानों ने न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी का कानून बनाने, फसल बीमा के क्लेम का उचित भुगतान करने व तीन साल से छोटे बछड़े को राज्य से बाहर ले जाने की प्रमुख मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। प्रदर्शन में संयोजक पन्नालाल भांमू के साथ चिव रुपाराम गोरा, मदल लाल बेरा, पूर्व सरपंच मोहनराम जांनू, मांगूराम सारण, महावीर खीचड़, दुर्गाराम खीचड़, भंवरलाल ढाका, सीताराम आचार्य, हरीराम खीचड़, प्रहलाद सारण आदि शामिल रहे।