लाडनूं में 2 करोड़ की लागत से दूर होगी गांवों में पानी के भराव की समस्या
लाडनूं।kalamkala.in विधानसभा क्षेत्र में बरसाती पानी की निकासी और पानी के भराव की समस्या से जूझते गांवों की सुध लेते हुए विधायक मुकेश भाकर ने कुल 2 करोड़ रुपयों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी करवाई है। इस राशि का उपयोग क्षेत्र के विभिन्न गांवों के लिए आम गुवाड़ में भरने वाले गंदे पानी के लिए सीसी सड़क व सडक चौड़ाईकरण के लिए किया जाएगा। इसके अन्तर्गत ग्राम तितरी से खंगार व सिलनवाद की ओर 5 किमी 60 लाख रुपए की लागत से आम गुवाड़ में सीसी सड़क का निर्माण कार्य किया जाने के अलावा ग्राम घिरड़ौदा मीठा में 1 किमी नाली व सीसी रोड का मरम्मत कार्य 30 लाख रुपएयों की लागत से, ग्राम कसूम्बी में 1 किमी सीसी सड़क निर्माण के लिए 50 लाख रुपए तथा ग्राम निम्बी जोधा से ओड़ींट तक 6 किमी सड़ट का निर्माण एवं चौड़ाई करण कार्य 60 लाख रुपए की लागत से करवाज जाने की मंजूरी हुई है।