लाडनूं। लाडनूं रेल्वे स्टेशन पर काफी वर्षो से बन्द पार्सल सेवा अब वापिस प्रारंभ होगी। शुक्रवार को रेलवे विभाग से जारी आदेश में 3 महीने के लिए पार्सल सेवा प्रारंभ की गई है उसके बाद फिर रिव्यू किया जायेगा । सामाजिक कार्यकर्ता प्रभात वर्मा ने लाडनूं की जनता से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा पार्सल सेवा का लाभ उठाये। ताकि 3 महीने बाद भी यह सेवा निरंतर बनी रहे। उन्होंने बताया कि लाडनूं से रेल्वे के अधिकारियो को पार्सल सेवा सुरु करने के लिए धन्य वाद का पत्र भी भेजा जायेगा।