शहरी क्षेत्र के विकास के लिए विधायक मुकेश भाकर ने करवाई मंजूरी
लाडनूं (मो. मुश्ताक खां कायमखानी)। लाडनूं नगरपालिका क्षेत्र में 8 करोड़ रूपए की लागत से सड़कों के निर्माण की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।
शहरी क्षेत्र के विकास के लिए इस बजट की स्वीकृतियां जारी करवाने में विधायक मुकेश भाकर और नगर पालिका के चेयरमैन रावत खान लाडवाण की सराहनीय भूमिका रही है। इस स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मंत्री भजन लाल जाटव के प्रति पार्षदों, कांग्रेस कार्यकर्ताओं व शहरवासियों ने हार्दिक आभार जताया है।
इन सब सड़कों का होगा निर्माण
इन स्वीकृत 8 करोड़ रुपयों की बजट घोषणा 2022-23 में प्राथमिकता से किए जाने वाले कार्यों में- राहूगेट से सोनी स्टील होते हुए पुलिया तक पुराने गौरव पथ पर 1380 मीटर लम्बाई में 180 लाख की लागत से सड़क का निर्माण, सुनारी रोड से खादखदिर दरगाह से करणी माता मंदिर होते हुए देवनारायण कोलोनी तक 2200 मीटर लम्बाई में 60 लाख की लागत से सड़क कार्य, गोरेड़ी से लाडनूं-मालासी-ओड़ींट सड़क तक 1400 मीटर लम्बाई में 28 लाख रुपयों की लागत से सड़क कार्य, लाडनूं-सुनारी सड़क से पम्प हाउस वार्ड सं. 9 तक 480 मीटर लम्बाई में 60 लाख से सड़क कार्य, भैरूं जी मंदिर से लादूजी गूजर के फार्म हाउस होते हुए न्यू जी.एच.एस. तक 1000 मीटर लम्बाई में 48 लाख के खर्च से सड़क स्वीकृति, समंदर मलखान की बाड़ी से भंवरजी स्वामी की ढाणी और प्याऊ से लाडनूं-विश्वनाथपुरा सड़क तक 1800 मीटर लम्बाई में 64 लाख की लगत से कार्य, लाडनूं-सुनारी सड़क से कासण मार्ग होते हुए जेवीएस स्कूल तक 700 मीटर सड़क 35 लाख की लागत से तथा एन.एच. 58, लाडनूं बायपास से भंवरजी छपारा के घर तक 500 मीटर सड़क 25 लाख की लागत से बनवाई जाएगी। इन 5 करोड़ की सड़कों के अलावा लाडनूं बस स्टेंड से अस्पताल- जावाबास से गोपालपुरा तक सड़क 3 करोड़ रूपयों की लागत से बनाई जाएगी।