लाडनूं सावन की अंतिम सोमवार व एकादशी पर शिव मंदिर में भक्तों का उमड़ा जन शैलाब
लाडनूं ।kalamkala.in आज पवित्र सावन माह का अंतिम सोमवार है , ऐसे में सुबह से ही लाडनूं के शिव मंदिरों में भक्तों की कतार लगी है । श्रद्धालु भोलेनाथ पर जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक कर रहे है । पूरे विधि विधान से भगवान भोलेनाथ की पूजा की जा रही है और भगवान शिव का आशीर्वाद लिया जा रहा है इसके अलावा आज एकादशी का पर्व भी है , जिसका विशेष महत्व होता है । सावन के अंतिम सोमवार और एकादशी होने के चलते आज मंदिरों में भारी भीड़ हैं , वही कावड़ियों द्वारा करंट बालाजी मंदिर शिव मंदिर , भैया बगीची, ख़ाकीजी की बगीची में जलाभिषेक किया जा रहा है।
बाबा बर्फानी की फोटो सोसियल मिडिम पर ट्रेड
बाबा बर्फानी की फोटो सोसियल मीडिया पर जमकर वाईरल हो रही है, यहां लाडनूं के गणेश नगर की रहने वाली कृष्णा पारीक द्वारा घर पर बर्फ बनाई गई बाबा बर्फानी अमरनाथ शिवलिंग जो लोगो का आकर्षण बना हुआ है।