लाडनू तालाब में डूबने से अधेड़ की मौत, लम्बे समय से चल रहा था बीमार
लाडनूं। kalamkala.in निकटवर्ती ग्राम निम्बीजोधां में तालाब में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक सम्पतदान (50) पुत्र करणीदान निवासी टोकी-चन्द्राई काफी समय से बीमार चल रहा था। वह आॅटो में बैठ कर निम्बीजोधां के चिकित्सालय में दिखाने के लिए आया था, लेकिन अचानक आॅटो से उतर कर सियाराम बाबा के मंदिर व तालाब की तरफ चला गया। तालाब में डूब कर उसकी मृत्यु हो गई। अभी तक तालाब में डूबने के कारणों का कोई पता नहीं चला है। शव का पोस्टमार्टम करवाया जाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।
मामले की जांच की जा रही है। शुक्रवार को हुई इस घटना में मृतक सम्पतदान के तीन संतानें हैं। वह स्वय बीमार चल रहा था। संभव है कि बीमारी से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया हो। यह भी संभावना है कि वह फिसल कर तालाब में गिर गया हो।
निम्बी जोधां के मुख्य सड़क मार्ग के पास स्थित तालाब में व्यक्ति के गिर जाने की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तालाब से उस व्यक्ति को बाहर निकलवाया और 108 एम्बुलेंस की मदद से राजकीय चिकित्सालय लाडनूं पहुंचाया। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को मोर्चरी में रखवाया जाकर उसका पोस्टमार्टम किया गया और शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।