वन्यजीव लोमड़ी घुलमिल गई बस्ती के बीच, दूध-फल खिलाते हैं ग्रामीण
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। पंचायत समिति मूंडवा के गांव रूण में इंदिरा कॉलोनी के आसपास एक लोमड़ी पिछले काफी दिनों से विचरण करती रही और लोगों के साथ घुलमिल गई।
वन्यजीव के इस प्रकार पालतू की तरह से घुलमिल जाने पर लोगों में चर्चाएं हैं। कॉलोनी वासी सैयद अशफाक अली व शेर मोहम्मद सांई ने बताया कि यह लोमड़ी पिछले एक साल से यहां पर नजर आ रही है और कॉलोनी वासियों से घुलमिल गई। इस लोमड़ी ने पिछले सप्ताह 3 बच्चों को जन्म दिया। कॉलोनी वासियों ने बताया कि यह लोमड़ी एक-दो दिनों से घरों की तरफ आ जाती है और लोग इस लोमड़ी को आते देखकर इसके लिए दूध, फल, दाल व अन्य खाने की वस्तुएं दे देते हैं। छोटे बच्चे इस लोमड़ी को देख कर बहुत खुश होते हैं। मिस्त्री हारून अली और अमीन अली ने बताया कि लोमड़ी को हिंसक जानवर माना जाता हैं, लेकिन यह लोमड़ी ग्रामीणों के बीच गहरी घुल मिल गई और इसका परिवार बढ़ने से बच्चे भी खुश नजर आ रहे हैं।