वर्षा/अतिवृष्टि के कारण क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत के 23 करोड़ के प्रस्ताव डीएलबी, पीडब्ल्यूडी और आपदा प्रबंधन विभाग को भेजे,
लाडनूं सहित अन्य ब्लॉकों से सड़कों की स्थायी मरम्मत के 6.57 करोड़ के प्रस्ताव पीडब्ल्यूडी और शहरी क्षेत्रों की 21.8 किमी क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत के 9.76 करोड़ के प्रस्ताव डीएलबी को और तत्कालिक मरम्मत के 6.70 करोड़ के 285 कार्यों के प्रस्ताव आपदा प्रबंधन विभाग को भेजे
डीडवाना/ कुचामन सिटी ()। जन स्वा. अभि एवं भू-जल विभाग राजस्थान के मंत्री एवं जिला के प्रभारी मंत्री कन्हैया लाल की अध्यक्षता में वर्ष 2024-25 की बजट घोषणाओं के भूमि आवंटन एवं त्वरित क्रियान्वयन, वर्षा/अतिवृष्टि के कारण क्षतिग्रस्त हुए विद्यालय/चिकित्सालय भवनों / क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत हेतु प्रस्ताव राज्य स्तर को भिजवाये जाने, वर्षा के कारण खराब हुई फसलों की गिरदावरी, रोजगार उत्सव की तैयारियों एवं अन्य बिन्दुओं की समीक्षा हेतु बुधवार को नगरपरिषद सभागार कुचामन सिटी में जिला स्तरीय अधिकारियों एवं राजस्व अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
भूमि आवंटन सम्बंधी 17 बजट घोषणाओं की स्थिति जानी
बैठक के दौरान मंत्री कन्हैया लाल द्वारा बजट घोषणा हेतु भूमि आवंटन की स्थिति की समीक्षा किए जाने पर जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा द्वारा अवगत करवाया गया कि जिले से संबंधित कुल 17 बजट घोषणाओं के तहत भूमि आवंटन की आवश्यकता थी, जिनमें से 5 प्रकरणों में पहले से भूमि उपलब्ध थी तथा 9 बजट घोषणाओं हेतु भूमि आवंटन की जा चुकी है शेष 3 प्रकरणों में से 2 राज्य स्तर पर लंबित है व 1 प्रकरण नगर परिषद डीडवाना के स्तर पर लंबित है। मंत्री कन्हैया लाल द्वारा भूमि आवंटन हेतु लंबित 3 प्रकरणों के संबंध में शीघ्र भूमि आवंटित किए जाने व समस्त बजट घोषणाओं की समयबद्ध तरीके से त्वरित क्रियान्विति किए जाने हेतु संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए गए।
विभिन्न सड़कों व भवनों के निर्माण सम्बंधी स्थिति की जानकारी प्राप्त की
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को चिकित्सा विभाग से संबंधित बजट घोषणाओं की शीघ्र क्रियान्विति हेतु राज्य स्तर के प्रशासनिक विभागों से समन्वय कर तत्काल प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतियां जारी करवाने व जिला चिकित्सालय डीडवाना / कुचामन के चिकित्सालय भवन निर्माण हेतु शीघ्र प्लान तैयार करने हेतु निर्देश दिए गए। जिला कलक्टर द्वारा मंत्री को अवगत करवाया गया कि सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा वर्षा/अतिवृष्टि के कारण क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की मरम्मत हेतु जिले के डीडवाना, कुचामन, नावां, परबतसर एवं मकराना ब्लॉक से सडकों की तत्कालिक मरम्मत हेतु कुल 6.70 करोड़ रूपए राशि के 285 कार्यों के प्रस्ताव आपदा प्रबंधन विभाग, जयपुर एवं डीडवाना, लाडनूं, नावां, परबतसर एवं मकराना ब्लॉक से सड़कों की स्थायी मरम्मत हेतु कुल 6.57 करोड़ रूपयें राशि के प्रस्ताव मुख्य अभियंता, सा.नि. वि. राजस्थान सरकार को प्रेषित किए गए, क्षतिग्रस्त स्कूल भवनों की मरम्मत हेतु कुचामन, परबतसर, नावां व डीडवाना ब्लॉक से कुल 40 भवनों की मरम्मत हेतु राशि रूपयें 1.91 करोड़ के प्रस्ताव अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक, समग्र शिक्षा, नागौर द्वारा जिला कलक्टर (सहायता), नागौर को प्रेषित किए गए तथा चिकित्सा भवनों की मरम्मत हेतु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डीडवाना-कुचामन द्वारा 51 भवनों के प्रस्ताव तैयार कर सहायक अभियंता, चिकित्सा विभाग, नागौर को भिजवाये गये है। साथ ही शहरी क्षेत्रों की कुल 21.8 किलोमीटर क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत हेतु राशि रूपये 9.76 करोड़ के प्रस्ताव डीएलबी को प्रेषित किए गए है। मंत्री द्वारा क्षतिग्रस्त सडकों एवं भवनों की शीघ्र मरम्मत करवाए जाने हेतु निर्देश प्रदान किए गए।
खराब फसलों की गिरदावरी फील्ड में जाकर करें
इसके अतिरिक्त मंत्री द्वारा वर्षा के कारण खराब हुई फसलों की गिरदावरी की स्थिति की समीक्षा करते हुए राजस्व अधिकारियों एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने अधीनस्थ पटवारियों एवं कृषि पर्यवेक्षकों को पाबंद करे कि वे फील्ड में जाकर गिरदावरी करें तथा काश्तकारों को स्वयं के स्तर से गिरदावरी करने हेतु जागरूक करें। कृषि पर्यवेक्षक एवं पटवारियों को निर्देशित करें कि वे क्रॉप कटिंग के दौरान संबंधित काश्तकारों के खेतों में जाकर, क्रॉप कटिंग के सैम्पल लेवे तथा क्रॉप कटिंग के बारे में किसानों को जागरूक करें। बैठक में जनप्रतिनिधि, जिला कलक्टर बाल मुकुन्द असावा के साथ ही समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण, समस्त राजस्व अधिकारी एवं नगरीय निकायों के आयुक्त/ अधिशाषी अधिकारीगण उपस्थित रहे।