वाद विवाद व मॉडल निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन
मूण्डवा ( न्यूज रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर )।
मॉडल विद्यालय मारवाड़ मूंडवा में कक्षा नवमी व दसवीं के विद्यार्थियों के लिए सामाजिक विज्ञान विषय में विद्यालय स्तरीय वाद-विवाद एवं मॉडल निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वाद विवाद प्रतियोगिता का शीर्षक “सोशल मीडिया एवं उस का समाज पर प्रभाव” था। इस प्रतियोगिता में कई प्रतिभागियों ने पक्ष एवं विपक्ष में अंग्रेजी भाषा में अपने विचार व्यक्त किए। पक्ष में हर्षिता सिंवर ने प्रथम तेजस्वी चौधरी ने द्वितीय तथा विपक्ष में पूजा मुंडेल ने प्रथम निहारिका शर्मा ने द्वितीय स्थान हासिल किया ।मॉडल निर्माण का शीर्षक “ऊर्जा संरक्षण” तथा “सड़क सुरक्षा” था ।विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के मॉडल तैयार किए ।इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राधिका सेन तथा वंदना उपाध्याय ने तथा द्वितीय स्थान खुशबू जांगिड़ तथा ईशा चौधरी ने प्राप्त किया ।यह सभी विजेता प्रतिभागी मॉडल स्कूल जायल में होने वाली जिला स्तरीय वाद-विवाद एवं मॉडल निर्माण प्रतियोगिता में शरीक करेंगे ।निर्णायक की भूमिका वरिष्ठ अध्यापकों हरसुखराम फरङोदा तथा कंवरीलाल जेठू ने निभाई ।इस कार्यक्रम में बच्चों को उत्साहित करने के लिए मुख्य अतिथि की भूमिका सहायक जिला कलेक्टर नागौर हनुमानाराम चौधरी ने निभाई ।उन्होंने छात्रों को अपने उद्बोधन से प्रेरित किया ।उन्होंने बताया कि कार्य योजना बनाकर तैयारी करते रहने से अच्छे अंक हासिल किए जा सकते हैं ।आज के युग में विद्यार्थियों को बहुमुखी व प्रतिभाशाली होना चाहिए । सभी विषयों का अध्ययन करना चाहिए ।ग्रामीण पृष्ठभूमि वाले गरीब तबके के विद्यार्थियों को सीमित संसाधनों का उपयोग करके अपने समय का उपयोग करना चाहिए। आज के भौतिकवादी युग में मोबाइल फोन व नशाखोरी से दूर रहना चाहिए ।चौधरी ने विद्यार्थियों द्वारा कैरियर संबंधी पूछे गए प्रश्नों के जवाब भी दिए। प्रधानाचार्य नवीन कुमार पूनिया ने सभी विजेताओं को एक एक प्रशस्ति पत्र देकर नवाजा ।