अमेरिका के एक रेस्टोरेंट का मेन्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें मेदू वडा को ‘डोनट’ और इडली को ‘राइस केक’ के नाम से भरी कीमतों में बेचा जा रहा है.
भारतीय खानों के शौकीन आपको दुनिया में हर जगह मिल जाएंगे. खासकर देश के बाहर अगर आपको अपने देश के ऑथेंटिक फूड खाने को मिल जाएं तो बात ही क्या. अमेरिका में भी एक रेस्टोरेंट ऐसे ही साउथ इंडियन डिश को सर्व करता है, लेकिन इसके फूड आइटम के नाम सुनकर आप भी चकरा जाएंगे. सोशल मीडिया पर एक यूजर ने अमेरिका के इस रेस्टोरेंट का मेन्यू शेयर किया, जिसे देखते ही लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिए. दरअसल यह रेस्टोरेंट मेदू वडा को ‘डोनट’ और इडली को ‘राइस केक’ के नाम से बेच रहा है.
1,300 रुपये का मेदू वडा
अमेरिका के Indian Crepe Co. नाम का ये रेस्टोरेंट फेमस साउथ इंडियन स्नैक्स ‘मेदू वडा’ (Medu Vada) को Dunked Doughnut Delight नाम से बेचती है, जिसमें ग्राहकों को 2 वडा 16.49 डॉलर (लगभग 1300 रुपये) की पड़ती है. वहीं इडली सांभर को Dunked Rice Cake Delight के नाम से बेचती है, जिसके लिए उन्हें 15.39 डॉलर (करीब 1200 रुपये) चुकाने होंगे.
1,400 रुपये का डोसा
इडली, वडा के साथ ही ये रेस्टोरेंट डोसा भी सर्व करता है. यहां सादा डोसा को Naked Crepe नाम से सर्व किया जाता है, जिसके लोगों को 17.59 डॉलर (करीब 1,400 रुपये) देने होते हैं.
लोगों ने दिए मजेदार रिएक्शन
सोशल मीडिया पर यह पोस्ट वायरल होते ही लोग इस पर मजेदार रिएक्शन देने लगे. एक यूजर ने पंचायत वेब सीरीज के वायरल डॉयलॉग के अंदाज में लिखा, “देख रहा है विनोद, कैसे साउथ इंडियन फूड को अलग-अलग नाम देकर प्राइस बढ़ाया जा रहा है.”
एक दूसरे यूजर ने लिखा, “क्या ये (रेस्टोरेंट) इंग्लिश के लिए एक्स्ट्रा चार्ज कर रहे हैं.” वहीं कई यूजर्स इस बात के लिए भी रेस्टोरेंट को ट्रोल कर रहे हैं कि क्यों ये इन फूड्स को ओरिजिनल नाम से नहीं बेच रहे हैं.