यूनिमार्ट फार्म एडवाइजरी एंड सॉल्यूशन सेंटर द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर )। यूनिमार्ट फार्म एडवाइजरी एंड सॉल्यूशन सेंटर ने स्वतंत्रता दिवस पर संस्कार बाल निकेतन माध्यमिक विद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता मे विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने 75वें अमृत महोत्सव व भारतीय किसान की रंगोली बनाई। सभी प्रतिभागी छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया। कृषि विस्तार अधिकारी UPL यूनिमार्ट महेंद्र चौधरी ने छात्र छात्राओं व शिक्षको को कृषि के बारे मे जानकारी दी। खेतो मे उर्वरक का उपयोग , कीटनाशक दवाईयों का उपयोग करते समय सावधनियां रखनी चाहिए। इस दौरान कार्यक्रम के दौरान अब्दुल रहमान देवड़ा, लाडमोहम्मद खोखर, देवेन्द्र पाराशर, कमल राव, सिरदार खत्री, मुराद खान, रुस्तम खोखर, महेंद्र पंवार, मो. सलाउद्दीन जिंदरान, गणपत संखवाया, मधुबाला पाराशर , प्रियंका, भारती, मनीष सैन, सोयब कुरैशी आदि मौजूद रहे ।