हुडास पहुंच कर सीबीईओ भाटी ने किया मिड-डे-मील का निरीक्षण
लाडनूं (रामसिंह रैगर, रिपोर्टर)। कलेक्टर पीयूष सामरिया के दिशानिर्देश पर क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में ंसंचालित किए जा रहे मिड डे मील के सघन निरीक्षण कार्यक्रम के तहत मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामचन्द्र भाटी ने हुडा ग्राम के शहीद किशोरसिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पहुंच कर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यार्थियों की बैठक व्यवस्था, साफ-सफाई व भोजन की गुणवत्ता तथा खाद्यान्न स्टॉक व सामग्री व्यवस्था की जांच की, जो संतोषजनक पाई गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्रवण कुमार मेघवाल ने पिछले मार्च महिने से एमडीएम का बजट विद्यालय को नहीं मिलने का मुद्दसा उठाया और कहा कि कुक हेल्पर को वेतन नहीं मिलने व खाद्यान्न आदि सामग्री लाने में परेशानी हो रही है। इस पर सीबीईओ भाटी ने बताया कि विभाग से खाद्यान्न सामग्री के लिए एक महीने का बजट मिला है, जो स्कूल के खाते में भेज दिया जायेगा। इस दौरान विद्यालय में प्रधानाचार्य व्याख्याता पिंकी सैन, वरिष्ठ अध्यापक अयूब खान, मनोजकुमार स्वामी, हर्षवर्द्धन नांदू, रामावतार उपाध्याय, गौरीशंकर शर्मा, रामसिंह, खुर्शीद हसन भाटी, बाबूलाल मेघवाल, रमेशकुमार पोटलिया, मांगीलाल बावरी, रफीक मो. छीम्पा, केशाराम मेघवाल, छोटाराम भारी, भंवरलाल डारा, कनिष्ठ सहायक निवेदिता सैन आदि स्टॉफ सदस्य मौजूद थे।
