विद्यालय के बच्चों को किये स्टेशनरी किट वितरित*
कुचेरा न्यूज़ रिपोर्टर महबूब खोखर
कुचेरा. निकटवर्ती राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गाजू में शनिवार को भव्या कन्या महाविद्यालय व भव्या कोचिंग क्लासेज के द्वारा जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को स्टेशनरी किट वितरित किये गए। कॉलेज संचालक ने विद्यालय प्रांगण में पौधरोपण कर विद्यालय को बरगद व पीपल के पेड़ भी उपलब्ध करवाए। गौरलतब है कि संचालक पूर्व में भी समय समय पर विद्यार्थियों को पाठ्यसामग्री उपलब्ध करवाते रहे हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य सत्तार खान कायमखानी ने कहा कि सरकारी स्कूलों में भामाशाह के योगदान भुलाया नहीं जा सकता। जिनके सहयोग से विद्यार्थियों को प्रेरणा मिलने के साथ विकास अग्रसर होता है। महाविद्यालय के संचालक चेनाराम पंवार ने विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और सकारात्मक से कार्य करते हुए समाज में अपने योगदान को समझने की बात कही। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ ने अतिथियों का साफा व माल्यार्पण कर आभार प्रकट किया।