नागौर,14 जून। राजकीय अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय नागौर में कक्षा 6 से 8 उच्च प्राथमिक स्तर के विद्यालय के लिए विद्या सम्बल योजना के तहत गेस्ट फेकल्टी के रूप में निजी अभ्यर्थी या सेवानिवृत विषयाध्यापकों से 20 जून तक आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी राजेश कुमार कालवा ने बताया कि प्रधानाध्यापक या प्रधानाध्यापिका के 1 पद के लिए वहीं अंग्रेज़ी, हिंदी, विज्ञान,गणित व सामाजिक अध्ययन के 1-1 पद के लिए और उर्दू, पंजाबी व संस्कृत के 1 पद के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए हैं । उन्होंने बताया कि प्रत्येक रिक्ति के विरुद्ध यथासंभव 03 योग्य अभ्यर्थियों का पैनल तैयार किया जावेगा। योग्य अभ्यर्थियों का चयन निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक परीक्षा यथा 10वीं, 12वीं, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, स्नातक व बी.एड परीक्षाओं में प्राप्त प्राप्तांको के आधार पर वरीयता सूची के आधार पर किया जायेगा। प्रधानाध्यापक को प्रति घंटा मानदेय 350/- तथा अधिकतम मासिक मानदेय 25000/- एवं अध्यापक को 300 प्रति घंटा मानदेय तथा अधिकतम मासिक मानदेय 21000/- की दर से देय होगा। उन्होंने बताया कि न्यूनतम आयुसीमा 21 वर्ष व अधिकतम 65 वर्ष रखी गई है।। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि यह व्यवस्था पूर्ण रूप से अस्थायी है ये रिक्त पद प्रतिनियुक्ति अथवा राज्य सरकार द्वारा अन्य रीति से भरे जाने अथवा सत्र समाप्ति होने तक जो भी पहले हो, उस अवधि के लिए रहेगी। आवेदन पत्र तथा विस्तृत जानकारी (आवेदन पत्र का प्रारूप, न्यूनतम योग्यता, शर्तो. शपथ पत्र) के लिए कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01582-240012 पर या व्यक्तिश: सम्पर्क किया जा सकता है।