विधि महाविद्यालय नागौर मे हरियाली अमावस्या पर पौधारोपण किया गया
कुचेरा न्यूज़ रिपोर्टर महबूब खोखर
नागौर । राजकीय विधि महाविद्यालय नागौर में भामाशाह के द्वारा विभिन्न प्रकार के पेड़ लगाकर विधि महाविद्यालय विद्यालय नागौर में पौधारोपण किया। इस अवसर पर प्रचार्य चतुर्गुण खलदानिया, डॉ. उमेद सिंह, हेम सिह अमरदीप चौहान ,योगेश कुमार व स्टाफ सदस्य अनुरोध बारठ, अंकित मुथा व छात्र मनोज बांगडा व रामप्रसाद बागडा उपस्थित रहे। इस अवसर पर पर्यावरण को बचाने का भी संकल्प लिया गया।
प्रचार्य चतुर्गुण खलदानिया,ने बताया कि हरियाली अमावस्या पर वृक्षारोपण का अधिक महत्व है। शास्त्रों में कहा गया है कि एक 1 पेड़ 10 पुत्रों के समान होता है। पेड़ लगाने के सुख बहुत होते हैं और पुण्य उससे भी अधिक। वृक्षों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने हेतु परिवार के प्रति व्यक्ति को हरियाली अमावस्या पर एक-एक पौधा रोपण करना चाहिए।