विवेकानंद मॉडल स्कूल में शिक्षक अभिभावक बैठक
विद्यार्थियों व विद्यालय के उन्नयन पर किया विचार
लाडनूं। स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय में शिक्षक-अभिभावक बैठक (PTM MEETING) का आयोजन किया गया। इस मीटिंग में लगभग 400 अभिभावक स्कूल आए। इस अवसर पर विद्यार्थियों के परीक्षा के अंकों का मूल्यांकन अभिभावकों के सामने रखा गया तथा विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम के उन्नयन पर चर्चा की गई। बच्चों की कमियों व खूबियों के बारे में बैठक में अभिभावकों को जानकारी दी गई। प्रधानाचार्य सुनील शर्मा ने बताया कि अभिभावकों की ओर से विद्यालय को अच्छे-अच्छे सुझाव प्राप्त हुए हैं, जिन पर पूरा विचार किया जाएगा। अभिभावकों व शिक्षकों के सहयोग से ही विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो सकता है।