विश्व की समस्याओं का समाधान केवल वेद प्रचार से ही संभव- सांसद स्वामी सुमेधानंद
विशेष जड़ी-बूटियों से यज्ञ कर लम्पी के निराकरण का प्रयास
कुचेरा (रिपोटर मेहबूब खोखर)। परोपकारिणी सभा अजमेर व आर्य उपप्रतिनिधि सभा नागौर के संयुक्त तत्वावधान में चलाए जा रहे ‘वेद प्रचार यात्रा’ अभियान के तहत कुचेरा के माली समाज भवन में आयोजित कार्यक्रम में सीकर के सांसद स्वामी सुमेधानन्द सरस्वती का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में सांसद स्वामी सुमेधानंद ने वेद के प्रचार प्रसार को गति देने के लिए वैदिक संस्कृति को अपनाने, घर-घर यज्ञ करने पर बल दिया तथा कहा कि वर्तमान में वैश्विक समस्याओं का समाधान केवल वेदों की शिक्षा के प्रचार प्रसार द्वारा ही सम्भव है।
स्कार्यक्रम में सांसद स्वामी सुमेधानंद ने अपने उद्बोधन में वेद के प्रचार प्रसार को गति देने के लिए वैदिक संस्कृति को अपनाने, घर-घर यज्ञ करने की बात कही।उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक समस्याओं का समाधान वेदों की शिक्षा के प्रचार प्रसार द्वारा ही सम्भव है।स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने युवा गौ सेवा समिति के कार्यकर्ताओं व कानाराम पालियाल खिंवसर का माला पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने युवा गौ सेवा समिति के कार्यकर्ताओं व कानाराम पालियाल खींवसर का माला पहनाकर स्वागत किया। साथ ही गौवंश में फैली लंपी नामक महामारी के निवारण के लिए विशेष जड़ी-बूटियों से निर्मित हवन-सामग्री से यज्ञ का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में आचार्य रविशंकर, वेदपाल, देवेंद्र शास्त्री, यशमुनि, आर्य समाज जोधपुर से सेवाराम, हेमसिंह, आर्य समाज नागौर से सीताराम, मोहनराम पंवार, आर्य समाज मेड़ता सिटी से जवाहरलाल, आर्य समाज कुचेरा के गजेंद्र सिंह परिहार, रामेश्वर लाल, श्रवणराम, रूप किशोर और मनोहर लाल माली, नरेंद्र भार्गव, लक्ष्मण सैन, हेमंत कुमार व युवा गौ सेवा समिति के नवीन भाटी शामिल रहे।