उदयपुर की घटना पर गुस्सा: जताया और एसडीएम को दिया ज्ञापन
सुजानगढ़। सुजानगढ़ में विश्व हिंदू परिषद और बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर उदयपुर में हुई घटना पर गुस्सा जताते हुए मृतक कन्हैया लाल के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग की। ज्ञापन में लिखा कि जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया है, ऐसा लगता है राजस्थान में कानून व्यवस्था ठप्प हो गई है।
कार्यकर्ताओं ने मांग रखी कि सभी अपराधियों पर रासुका के तहत कार्रवाई कर सख्त से सख्त सजा दी जाए। साथ ही राजस्थान के तमाम मदरसों की जांच कर बाहर से आने वाले मौलवियों को तड़ीपार किया जाए। ज्ञापन देने वालों में नरेंद्र भाटी, सुभाष पारीक, अशोक शर्मा, राजेश सुंदरिया, सावंत सिंह राज पुरोहित, तनसुख प्रजापत, राजेन्द्र पथानिया, एडवोकेट भीमशंकर शर्मा, भजनलाल नायक, दिलीप कुमार, हरि प्रसाद आदि मौजूद रहे।