लक्ष्मणगढ़ (बाबूलाल सैनी)। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शोला मे व्याख्याता एवं राजपुरा हाल लक्षमनगढ निवासी महावीर प्रसाद पुनिया के सुपुत्र मनीष कुमार पुनिया का चयन साॅप्टवेयर इंजीनियर के पद पर बैंगलोर में 10 लाख रुपए के पैकेज पर चयन हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार मनीष का 2018-19 में एनआईटी हमीरपुर हिमाचल प्रदेश में बीटेक के लिए दाखिला मिला। तथा इंजीनियरिंग के दौरान मिले प्लेसमेंट बैंगलौर की सीजीआई कंपनी में 10 लाख रुपए के पैकेज साफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर नियुक्त मिल गई। मनीष के पिता जहां व्याख्याता है वही माता अध्यापिका है जो राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भूमा बासनी में पद स्थापित है। मनीष ने प्रारम्भिक शिक्षा लक्षमनगढ की ईस्ट वेस्ट पब्लिक स्कूल में ली, जबकि बीटेक की कोचिंग सीकर में प्राप्त कर सफलता हासिल की।