शिक्षा के साथ साथ संस्कारों की महत्ती आवश्यकता- मदनमोहन महाराज
कथावाचक मदनमोहन महाराज का बच्चों को आशीर्वाद
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। शारदा बाल निकेतन माध्यमिक विद्यालय मूण्डवा के प्रधानाचार्य रामेश्वर लाल गौड़ ने बताया कि सुविख्यात कथावाचक पूज्य श्री मदनमोहन महाराज का विद्यालय के विद्यार्थियों को सान्निध्य और प्रेरणा पाथेय प्राप्त हुआ। विद्यालय की वंदना सभा में महाराज बालकों की वंदना सुनकर भावविभोर हो गए। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ संस्कारों की महत्ती आवश्यकता है, जो विद्या भारती के विद्यालयों में दिखाई पड़ती है। उन्होंने बताया कि जिस बच्चे का इसी आयु म़े ही कोई लक्ष्य निर्धारित हो जाता है तो उसे आगे बढने और सफलता प्राप्त करने में आसानी रहती है। कार्यक्रम में सुमन भट्टड ने गुरु-महत्ता पर प्रकाश डाला। अंत में समिति अध्यक्ष महावीर बजाज ने धन्यवाद प्रकट किया।