शिक्षा विभाग ने घोषित किया बल्दू के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय को लाडनूं ब्लॉक का सर्वश्रेष्ठ विद्यालय
लाडनूं। शिक्षा विभाग द्वारा जारी सर्वश्रेष्ठ विद्यालयों की सूची में लाडनूं ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बल्दू को स्थान मिला है। प्रधानाचार्य राकेश सिहाग ने बताया कि सर्वश्रेष्ठ विद्यालय पुरस्कार के लिए शिक्षा विभाग द्वारा रखे गए मापदंडों में नामांकन, विद्यालय भवन, छात्रवृत्ति परीक्षाएं, स्पोर्ट्स, शिक्षा की गुणवत्ता आदि थे। इन सभी में बल्दू का यह विद्यालय खरा उतरा। विद्यालय को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित करने में शिक्षकों, ग्रामवासियों एवं भामाशाहों का के सहयोग के कारण लाडनूं ब्लॉक के सैकड़ों विद्यालयों में यह विद्यालय सबसे बेहतर नजर आने लगा। भामाशाहों ने विद्यालय में कक्षा-कक्ष, विद्यालय का सुंदर प्रवेश द्वार, स्मार्ट कक्षाएं, आधुनिक शौचालय स्थापित कर विद्यालय की सुंदरता औरश्रेष्ठता को सबसे अलहदा कर दियार। ज्ञातव्य रहे कि इस विद्यालय से प्रतिवर्ष राष्ट्रीय स्तर की छात्रवृत्ति परीक्षा नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप में कई विद्यार्थियों का भी चयन होता है।
