शिवालयों में गूंजा “हर हर महादेव”, प्राचीन महादेवरा में हुई विशेष पूजा-अर्चना
कुचेरा (रिपोर्टर महबूब खोखर)।
शहर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में सावन के तीसरे सोमवार को शिवालयों में हर हर महादेव की गूंज रही। शिव भक्तों ने सावन सोमवार का वृत रखा और भोलेनाथ का पुष्पों, बिल्व पत्रों के साथ दुग्धभिषेक व जलाभिषेक कर मंगलकामनाएं की। इस अवसर पर शहर के प्राचीन महादेवरा में दोपहर 2 बजे विशेष आरती का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के विभिन्न मोहल्लों से शिव भक्त पुरुषों, महिलाओं, युवाओं व बच्चों ने आरती में शामिल होकर भोलेनाथ से सुख समृद्धि व धन, धान्य एवं आरोग्य की कामना की। इसी प्रकार शहर के नगरपालिका के पास बाल उद्यान स्थित शिवालय, शिव नगर, बड़ा मठ, नाथजी का धुणा आदि शिवालयों में दिनभर हर हर महादेव की गूंज के साथ भोलेनाथ का अभिषेक किया गया। इसी प्रकार क्षेत्र के जाजमपुरी मठ धाम, पंचमुखी बालाजी, गोल खेजड़ी, गाजू, लूणसरा, जुंजाला, बुटाटी सहित क्षेत्रभर के शिवालयों में हर हर महादेव की गूंज रही।