गोतेड़ी गांव के हर घर के सामने लगाएंगे एक-एक पौधा
कुचेरा (रिपोर्टर महबूब खोखर)। निकटवर्ती ग्राम गोतेड़ी के श्री देवनारायण मंदिर परिसर में ग्रामीणों द्वारा हरियालो राजस्थान के तहत पौधारोपण किया गया, जिसमें 101 छायादार वृक्ष लगाए। ग्रामीण भुगानराम ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत गांव में जगह-जगह पर विभिन्न फलदार व छायादार पौधे लगाए गए हैं। पौधे लगाने के साथ-साथ इनकी देखभाल की व्यवस्था भी की गई है, क्योंकि सही देखभाल से ही पौधों का विकास संभव हो पाता है। गांव को हरा-भरा रखने के लिए हर घर के सामने के एक पौधा लगाया जाएगा, जिसकी देखभाल खुद घर वाले करेंगे। इस अवसर पर अगर हर व्यक्ति पर्यावरण को साफ रखने के लिए पौधे लगाएगा, तो आने वाली पीढ़ी को इसका भरपूर फायदा मिलेगा, की प्रेरणा दी गई। पौधारोपण में संतोकराम, मदनलाल, रामनिवास गुर्जर, रिकू, सुरेन्द्र गुर्जर, रमेश, महावीर, सीता, नेना गुर्जर, मनोहर, आर्चर एवम कैलाश गुर्जर उपस्थित रहे।