श्री वागीश्वरी विद्या मंदिर में दीपावली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। श्री वागीश्वरी विद्या मंदिर में आज दीपावली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम मंच पर विराजमान श्री वागीश्वरी शिक्षा समिति के अध्यक्ष हनुमान राम ख्वाजा हुसैन श्री हरिओम तिवारी व विद्यालय प्रधानाचार्य दयानंद गेपाला के द्वारा मां वागीश्वरी की वंदना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया मुख्य अतिथि हरिओम तिवारी ने दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि किसी भी शिक्षण संस्थान का परिणाम उसकी मजबूत शिक्षक टीम पर आधारित रहता है टीम जितनी मजबूत और एकजुट रहेगी परिणाम उतना ही सकारात्मक सकारात्मक मिलता रहेगा इसी क्रम में ख्वाजा हुसैन भाटी ने बताया कि दीपोत्सव का यह त्योहार हमारे जीवन के अंदर जिस तरीके से रोशनी फैलाता है उसी तरीके से एक शिक्षक को दीपक की भांति स्वयं जलकर अपने शिष्यों में ज्ञान रूपी प्रकाश फैलाने का कार्य जीवन भर करते रहना चाहिए ।हनुमान राम ने अपने व्याख्यान में बताया कि हम जब बाजार से कोई मिठाई लेते हैं तो वह केवल मिठाई होती है लेकिन जैसे ही किसी भगवान के मंदिर में जाकर हम उसका भोग लगा देते हैं तो वह मिठाई मिठाई नहीं रहकर हमारे लिए एक प्रसाद बन जाता है उसी प्रकार जब बालक विद्यालय आने से पूर्व एक अबोध बालक रहता है लेकिन विद्यालय आने के बाद में टीचर के मार्गदर्शन व मेहनत से यह अबोधबालक ज्ञानरूपी विद्वान बनना चाहिए तभी हमारे शिक्षक के कर्तव्य की पूर्ण सार्थकता रहेगी विद्यालय प्रधानाचार्य दयानंद गेपाला ने सभी को दीपोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि त्योहार हमारे जीवन में उत्साह और ऊर्जा लेकर आते हैं दीपावली जैसे त्योहार से समाज के अंदर एक नई ऊर्जा का संचार होता है तथा भाईचारे व प्रेम का भाव बढ़ता है नीलम शर्मा ने कविता के माध्यम से सभी को शुभकामनाएं दी तथा अंत में उपस्थित सभी टीचर्स को दीपावली का उपहार दिया गया कार्यक्रम का संचालन सुरेश शर्मा ने किया।
