श्री वागीश्वरी विद्या मंदिर मारवाड़ मूंडवा में हिंदी दिवस के कार्यक्रम का आयोजन
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। श्री वागीश्वरी विद्या मंदिर मारवाड़ मूंडवा में हिंदी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। प्रधानाचार्य दयानंद गेपाला एवं प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र रांकावत ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। हिंदी के विषय अध्यापक सुरेश शर्मा नीलम गेपाला राजेंद्र लटियाल पपीता मेम, राजेंद्र राव, ललिता, हीना मेम का सम्मान करते हुए दयानद गोपाला ने बताया कि हिंदी भाषा का हमारे जीवन में कितने महत्व रखती है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के लिए हिंदी भाषा जरूरी है, क्योंकि अन्य भाषा हमारे जीवन में एक सहायिका का काम करती है, जबकि हिंदी भाषा हमारी जीवन का एक अभिन्न अंग है। यह हमारे जीवन को संवारती है। उन्होंने हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दी। राजेंद्र लटियाल ने हिंदी भाषा के उद्भव व विकास की जानकारी देते हुए सभी बच्चों को हिंदी भाषा के गौरव की रक्षा के लिए सभी हिंदी भाषा का प्रयोग करें और अंतरराष्ट्रीय दर्जे पर हिंदी भाषा बोली जाए, इसके लिए हिंदी भाषा का सम्मान सदैव करते रहने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर उन्होंने हिंदी भाषा के रस भरे शब्दों की व्याख्या भी की। हिंदी दिवस पर वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 8 से लेकर कक्षा 11 तक के भैया बहनों ने भाग लिया। हिंदी के महत्व पर प्रतियोगिता के पक्ष व विपक्ष के तर्कों के साथ हिंदी के बारे में विस्तार से बताया। प्रोग्राम में भाग लेने वाले सभी भैया बहनों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुरेश शर्मा द्वारा किया गया।