Download App from

Follow us on

संतश्री लिखमीदास जी महाराज की निर्वाण तिथि पर अमरपुरा उमड़े लोग, धार्मिक माहौल में हुआ समारोह, नागौर क्षेत्र के 8 पत्रकारों के साथ जन प्रतिनिधियों आदि 21 विशिष्टजनों का किया सम्मान, भामाशाहों, खान मलिकों, वाहन चालकों व श्रमिकों का भी हुआ सम्मान

संतश्री लिखमीदास जी महाराज की निर्वाण तिथि पर अमरपुरा उमड़े लोग, धार्मिक माहौल में हुआ समारोह,

नागौर क्षेत्र के 8 पत्रकारों के साथ जन प्रतिनिधियों आदि 21 विशिष्टजनों का किया सम्मान, भामाशाहों, खान मलिकों, वाहन चालकों व श्रमिकों का भी हुआ सम्मान

नागौर। संत शिरोमणि श्री लिखमीदास जी महाराज स्मारक विकास संस्थान अमरपुरा, नागौर के तत्वावधान में अमरपुरा में मंदिर परिसर में भूमिदान के भामाशाहों, दानदाता खान मलिकों, वाहन चालक व श्रमिकों, जन प्रतिनिधियों व अन्य लोगों का सम्मान किया गया। इस समारोह में समाज के 21 विशिष्ट जनों का सम्मान किया गया। संतश्री लिखमीदासजी महाराज स्मारक विकास संस्थान द्वारा प्रतिवर्ष राज्य के विशिष्ट प्रतिभावान लोगों का सम्मान किया जाता है। संतश्री लिखमीदासजी महाराज के निर्वाण दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में हजारों श्रद्धालुओं द्वारा देव मंदिर व समाधि स्थल के दर्शन किए गए। भक्तों द्वारा सामूहिक आरती भी की गई। कार्यक्रम में भोजन प्रसादी का पुण्य लाभार्थी के रूप में ताऊसर हीलासर के सोलंकी परिवार द्वारा लाभ प्राप्त किया गया। इससे पूर्व गत रात्रि में प्रसिद्ध भजन गायक चिंटू दाधीच व शोभा माली द्वारा संत शिरोमणि लिखमीदास महाराज के भजनों व वाणियों से संबंधित भजन संगीत के साथ प्रस्तुत किए, जिसका सभी श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव के साथ आनंद लिया। समारोह आयोजन के लिए कोषाध्यक्ष कमल भाटी, टीकमचंद कच्छावा, मांगीलाल गहलोत, रामेश्वर सैनी, देवकिशन सोलंकी, दौलत भाटी, मनोहर सांखला, सुरेश सोलंकी, तेजाराम सोलंकी, ओम प्रकाश सांखला, सुरेश भाटी, पापा लाल सांखला,भूर सिंह सांखला, दीपक गहलोत, राधेश्याम टाक, रामकुमार भाटी, जगदीश सोलंकी, मोहन सिंह भाटी ने सहयोग किया।

सैंकड़ों वाहनों का काफिला मैटेरियल लेकर पहुंचा, निर्माण सामग्री देने वालों का किया सम्मान

जोधपुर ट्रक यूनियन, खान मालिक, वाहन चालकों ने श्रमिकों के द्वारा सहयोग व सेवा के रूप में बजरी, जोधपुरी पत्थर, पटियां, रोड़ी व मूंगिया अमरपुरा संस्थान को समर्पित किया गया। सैकड़ों वाहन काफिले के साथ अमरपुरा पहुंचे वाहनों के प्रथम वाहन को संत रामरतन महाराज बालेसर द्वारा पूजन अर्चन करके व वाहन चालक के मंगल तिलक लगाकर स्वागत किया गया। जोधपुर सहित भोपालगढ़, बिराई केरू, बेरू बालेसर गोलासनी व मंडोर आदि के समाज बंधुओं द्वारा इसमें सहयोग किया गया। जोधपुर ट्रक यूनियन, खान मलिक, वाहन चालकों ने श्रमिकों के द्वारा सहयोग व सेवा के रूप में बजरी, जोधपुरी पत्थर, पट्टियां, रोड़ी व मूंगिया एक साथ सैंकड़ों ट्रकों के काफिले के साथ लाकर यहां अमरपुरा संस्थान को समर्पित किया। ये वाहन रात भर आते रहे और सुबह तक खाली होते रहे। गाजे-बाजे के साथ आए इस वाहनों के काफिले के साथ अमरपुरा संस्थान के अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत पूरे मार्ग साथ रहे। इन सबका अमरपुरा के संस्थान द्वारा भव्य सम्मान किया गया।

गुजरात से पहुंचे प्रमुख समाज बंधु श्रद्धालु

इस अवसर पर गुजरात माली महामंडल के पदाधिकारी व अनेक सदस्य अमरपुरा पहुंचे। पदाधिकारियों द्वारा इस अवसर पर आरती में सहभागिता दी गई। बाद में संस्थान के पदाधिकारियों द्वारा गुजरात के बंधुओं का सम्मान किया गया। इस अवसर पर गुजरात माली महामंडल के अध्यक्ष भाविक भाई रामी, सैनी माली समाज सूरत के उपाध्यक्ष श्याम सोलंकी, जसराज गहलोत, जशोदाबेन गहलोत, महामंडल महामंत्री, वसराम माली, रमेश माली सहित अनेक बंधु उपस्थित थे। इन सभी का संस्थान के पदाधिकारियों ने सम्मान किया।

इन प्रमुख बंधुओं की रही उपस्थिति

निर्वाण दिवस पर आयोजित इस सम्मान समारोह की अध्यक्षता संस्थान के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोतीलाल सांखला ने की। समारोह के मुख्य अतिथि कांग्रेस के प्रदेश सचिव एडवोकेट आईदान सिंह भाटी थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिका पीपाड की अध्यक्ष सीमू देवी, महात्मा फूले ट्रस्ट के अध्यक्ष जबराराम भाटी, चैन्नई माली समाज के अध्यक्ष भगाजी गहलोत आदि थे। समारोह में अमरपुरा संस्थान के सचिव राधाकिशन तंवर, कोषाध्यक्ष कमल भाटी, कार्यकारिणी सदस्य धर्मेंद्र सोलंकी, पुरुषोत्तम सोलंकी भोमाराम पंवार, पूर्व प्रधान आईदान राम भाटी, सैनिक क्षत्रिय माली समाज के अध्यक्ष कृपाराम देवड़ा, कंवरीलाल सोलंकी, नगर परिषद सभापति प्रतिनिधि प्रणय गहलोत, पार्षद मनीष कच्छावा, भरत टाक, लोकेश टाक, कृपाराम गहलोत, माली समाज के पूर्व अध्यक्ष रामस्वरूप पंवार, प्रधान अमराराम, मेड़ता के गोवर्धन टाक, उज्जैन के सत्यनारायण कच्छावा, रामस्वरूप कच्छावा, अजमेर के हेमेंद्र सिंगोदिया, हंसराज माली, पांचाराम सोलंकी सहित अनेक बंधु उपस्थित थे। कोषाध्यक्ष कमल भाटी, टीकमचंद कच्छावा, मांगीलाल गहलोत, रामेश्वर सैनी, देवकिशन सोलंकी, दौलत भाटी, मनोहर सांखला, सुरेश सोलंकी, तेजाराम सोलंकी, ओम प्रकाश सांखला, सुरेश भाटी, पापा लाल सांखला,भूर सिंह सांखला, दीपक गहलोत, राधेश्याम टाक, रामकुमार भाटी, जगदीश सोलंकी, मोहन सिंह भाटी ने सहयोग किया। समारोह में सैनी माली समाज के अनेक राजनेता, समाजसेवी, भामाशाह व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन बालकिशन भाटी ने किया।

इनको किया गया सम्मानित

इस सम्मान समारोह में संत आत्मानंद जी के सान्निध्य में प्रमुख लोगों को सम्मान प्रदान किया गया। कार्यक्रम में जन प्रतिनिधि के रूप में राजेंद्र कुमार, नरसिंह राम भाटी, राकेश सोलंकी, सोहनलाल, नरसिंह राम, नगर पालिका पीपाड़ सिटी कघ अध्यक्ष समू देवी, दुर्गाराम भाटी, जगदीश कच्छावा तथा पत्रकारिता क्षेत्र में कार्यक्रम करने वाले वाले समाज बंधु मेड़ता के रामस्वरूप टाक, डॉ. वीरेंद्र भाटी मंगल, प्रेमजीत टाक, प्रकाश तंवर, दयाल सिंह सांखला, चेतन चौहान, भगाराम पादरू, विशाल सैनी का सम्मान किया गया।

kalamkala
Author: kalamkala

Share this post:

खबरें और भी हैं...

अब मतगणना की तैयारियां- नागौर की माडीबाई राजकीय महाविद्यालय में होगी लाडनूं की मतगणना, जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. यादव ने किया मतगणना केन्दों का निरीक्षण, स्ट्रॉन्ग रूमों की सुरक्षा व्यवस्था देखी

Read More »

किसके सिर बंधेगा ताज? लाडनूं में चतुष्कोणीय मुकाबला: मतदान के 8 दिन शेष, पर स्पष्ट तस्वीर नहीं उभर पाई अभी तक, उपलब्धियों, आलोचना-प्रत्यालोचनाओं और पार्टी, जातियों के सहारे के बीच भीतरघात से भी लड़ना जरूरी

Read More »

कांग्रेस व भाजपा ने नामांकन सभाएं की और जुलूस निकाले, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने किया सम्बोधन, लाडनूं में कुल तीन नामांकन प्रस्तुत, भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशियों और एक निर्दलीय ने भरा नामांकन

Read More »

95 प्रतिशत को बेवकूफ बनाकर, सिर्फ 5 प्रतिशत चालाक हैं सता पर काबिज- मेघवाल, ईमानदार व स्वच्छ राजनीति के वादे के साथ मैदान में उतरे बसपा के नियाज मोहम्मद टिकट के बाद लाडनूं पहुंचने पर समारोह पूर्वक स्वागत, 51 किग्रा की माला पहनाई

Read More »

विधानसभा चुनाव स्पेशल- क्या मोड़ आएगा इस बार लाडनूं की राजनीति में? आइए जानें कैसा रूख रहेगा हवा का? कांग्रेस, माकपा व बसपा ने बिछाई बिसात, भाजपा ने पत्ते नहीं खोले, प्रत्याशी की घोषणा में किसे लाभ व किसे हानि होगी?

Read More »

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!

We use cookies to give you the best experience. Our Policy