मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। गांव रूण सहित आसपास के सभी गांवो में ओलंपिक खेलों का शुभारंभ सोमवार से हुआ। इसी कड़ी में सेठ खिंवराज चोरडिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नोखा चांदावता में राज्य सरकार द्वारा हर पंचायत और गांव ढाणी में आयोजित राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इसमे शाला के प्रधानाचार्य लोकेंद्रसिंह शेखावत और दाता गुलाबदास आश्रम के त्यागी संत रामप्रकाश महाराज, संत श्रवणदास महाराज और युवा संत रामवल्लभ महाराज ने मां सरस्वती की तस्वीर के आगे दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के समस्त स्टाफ सहित ग्रामीणों के साथ सभी खिलाड़ी मौजूद थे। शारीरिक शिक्षक गोपालसिंह ने बताया कि उद्घाटन मैच प्रधानाचार्य और संतों के सान्निध्य में बालिका वर्ग में खो-खो का मैच हुआ, जिसमे स्थानीय विद्यालय की बालिकाओं ने जीत दर्ज की। वहीं कब्बड्डी के शानदार मुकाबले में ग्रामीण टीम ने विजय हासिल की। गजेंद्र वर्मा ने बताया इस प्रतियोगिता के अगले मुकाबले वॉलीबाल के आज मंगलवार को खेले जायेंगे, जिनको लेकर ग्रामीणों के साथ खिलाड़ियों में काफी उत्साह है।
