संत शिवनाथ महाराज की बरसी पर ओड़ींट ग्राम में लगा संतों का मेला
चाम्पावत परिवार ने की श्रद्धावनत होकर सबकी आवभगत
लाडनूं। निकटवर्ती ग्राम ओड़ींट में सांगलिया धूणा के संतश्री शिवनाथ महाराज की बरसी के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं एवं सांगलिया पंथ के साधु-संतों ने पहुंच कर अपने श्रद्धाकेन्द्र संत को याद किया और उन्हें सांगलिया-विधान से श्रद्धांजलि अर्पित की। ओड़ींट स्थित सन्तश्री षिवनाथ महाराज की जीवन्त समाधि का पूजन किया गया। जागरण का आयेाजन किया गया तथा पुष्पांजली व भंडारा प्रसादी का आयोजन भी किया गया। यह समस्त आयोजन भाजपा के जिलाध्यक्ष गजेन्द्रसिंह ओड़ींट एवं समस्त चाम्पावत परिवार द्वारा किया गया।
संतों का रहा समागम
इस बरसी-कार्यक्रम में अड़कसर धूणी के सन्त मौजीदास महाराज, पचंदसनाम जूना अखाड़ा के अंतराष्ट्रीय महामंत्री व पाबोलाव सिद्धपीठ के महंतश्री कमलेश्वर भारती, रामस्नेही सम्प्रदाय शाहपुरा पीठ पुष्कर के सन्त धीरजराम महाराज, अडकसर धूणी के ही हनुमानदास, सालासर बालाजी धाम के पुजारी लक्ष्मीनारायण, अगूणा डूंगरास के प्रेमदास महाराज, गोराऊ के सुखदास व गोपालदास, उदयपुरवाटी के बनवारीदास, लादूबाबा की बगीची लाडनूं के संत मोतीदास, दयालपुरा के मुकेशदास, जसवंतगढ़ के उमाकांत, गोविन्द, छोटूदास, जेठादास, नोरतन, राजू, सुनील, लालजी का सान्निध्य व आर्शीवाद रहा। कार्यक्रम में शामिल प्रमुख लोगों में गजेन्द्र सिंह ओड़ींट, कुंवर करणी सिंह, श्रवण सिंह, कुलदीप सिंह, नगेंद्रसिंह, भंवरसिंह, प्रहलादसिंह, लादूसिंह धूड़ीला, पदमसिंह रोडू, भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष चेतन भोजक, पूर्व अध्यक्ष मुकेश शर्मा, बृजराजसिंह रायधना, भाजपा के निम्बी जोधां मंडल अध्यक्ष नवरत्न खीचड़, शहर मंडल अध्यक्ष मुरलीधर सोनी, श्यामसुंदर, नाथूराम कालेरा, गंगाराम रैगर, भवानीसिंह घिरडोदा, प्रेमदास, पाष्रद ओमसिंह मोहिल, बाबूलाल प्रजापत, बच्छराज नागपुरिया, सुरेश खिंची, प्रेमसुख जांगिड़, राजेश शर्मा, हरीओम टाक, करण गुर्जर, अमित गुर्जर, लोकेन्द्र सिंह, जगदीश प्रसाद सैनी आदि ने संतों का सान्निध्य प्राप्त किया।