संस्कार एवं संगठन सनातन परम्परा की जरूरत- संत धीरजराम
विहिप सहित शहर की तीन दर्जन संस्थाओं ने किया संतश्री धीरजराम महाराज का नागरिक अभिनन्दन
लाडनूं। kalamkala.in यहां राहूगेट के अंदर स्थित रामद्वारा सत्संग भवन में चातुर्मास कर रहे अन्तर्राष्ट्रीय रामस्नेही सम्प्रदाय के संतश्री धीरजराम महाराज का विश्व हिन्दू परिषद की अगुवाई में विभिन्न संस्थाओं, जातीय संगठनों की ओर से नागरिक अभिनन्दन समारोह किया गया।
विश्व हिन्दू परिषद व सर्व हिन्दू समाज द्वारा आयोजित इस नागरिक अभिनंदन में नगर के करीब 3 दर्जन संगठनों और संस्थाओं द्वारा अभिनन्दन समारोह समायोजित किया गया, जिसमें सभी संगठनों व संस्थाओं के उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा महाराजश्री को अपने-अपने अभिनंदन पत्र, शाॅल, श्रीफल भेंट कर स्वागत किया गया। महाराजश्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज सनातन परम्परा में नई पीढी में धार्मिक संस्कार एवं संगठन की परम आवष्यकता है।
उन्होंने कहा कि संस्कारों से युक्त होने के लिए धार्मिक आयोजनों एवं गतिविधियों में आगे बढना होगा। महाराजश्री ने कहा कि आज का यह अभिनंदन मन को प्रसन्न करने वाला है लेकिन इसका उद्देष्य सनातन संगठन को मजबूत करना भी है। कार्यक्रम में मंच पर संत गौतमदत्त शास्त्री, भाजपा जिलाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह आॅडिट, कांग्रेस ब्लाॅक अध्यक्ष रामनिवास पटेल, समाजसेवी हनुमानमल जागीड,
समाजसेवी करणीसिंह जोधा, समाजसेवी जगदीश प्रसाद शर्मा, नगर पालिका के उपाध्यक्ष मुकेश खींची आदि उपस्थित थे। इससे पूर्व विश्व हिन्दू परिषद की ओर से महाराजश्री को विभाग मंत्री एडवोकेट नरेन्द्र भोजक, स्थानीय मंत्री हरिओम टाक आदि ने अभिनंदन पत्र, शाॅल समर्पित कर सम्मान किया। कलम कला न्यूज़
महाराजश्री के नागरिक अभिनंदन में ओसवाल पंचायत, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, युवक परिषद, सकल दिगम्बर जैन समाज, भारत विकास परिषद, लाडनूं चेम्बर ऑफ कॉमर्स, श्रीरामानंद गौशाला, महाराणा प्रताप फाउण्डेशन, अणुव्रत समिति, माहेश्वरी समाज, ओसवाल सभा, खटीक समाज, जाट महासभा, माली समाज, मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज सेवा समिति, राजस्थान शिक्षक संघ, विप्र फाउण्डेशन, बार संघ, माहेश्वरी समाज, जांगिड़ विकास समिति, रावणा राजपूत संस्थान, भाजपा महिला मोर्चा, दुर्गा दल, युवा युग, दाधीच समाज, लाडनूं विकास समिति, गणगौर मेला समिति, लाड मनोहर बाल निकेतन, दशहरा मेला समिति, पींपा क्षत्रिय समाज आदि संगठनों आदि शामिल रही, जिनके पदाधिकारियों ने पृथक-पृथक् सम्मान करते हुए महाराजश्री का अभिनंदन किया। कार्यक्रम का संयोजन डाॅ. वीरेन्द्र भाटी मंगल ने किया। इस दौरान लाडनूं के गणमान्य लोग बडी संख्या उपस्थित थे। कार्यक्रम में महावीर आसोपा, पं. परमानन्द शर्मा, गजेन्द्र सिंह ओड़ींट, राजकुमार चौरड़िया आदि ने अपने विचार रखे। इससे पूर्व विश्व हिन्दू परिषद के विभाग मंत्री नरेन्द्र भोजक ने स्वागत भाषण एवं अंत में आभार ज्ञापन हरिओम टाक ने किया। इस अवसर पर व्यवस्थाओं में सहयोग के लिए महाराजश्री ने उपस्थित कार्यकर्ताओं का सम्मान किया।