लाडनूं (kalamkala.in)। संभागीय आयुक्त भंवर लाल मेहरा द्वारा उपखंड कार्यालय लाडनूं का निरीक्षण किया गया तथा ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ मीटिंग कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
उन्होंने निरीक्षण के दौरान पुराने राजस्व प्रकरणों को नजदीकी सुनवाई तिथि देकर त्वरित निस्तारण हेतु निर्देश दिए। भूमि अवाप्ति के शेष प्रकरणों का शीघ्र भुगतान करने हेतु भी निर्देशित किया। संभागीय आयुक्त ने कदीमी रास्तों को रिकॉर्ड में दर्ज करने के संदर्भ में तहसीलदार से मौके पर जाकर रिपोर्ट करने हेतु हिदायत दी व पटवारियों की नियमित मीटिंग करने एवं विरासत के नामांतरण पेंडिंग नहीं रखे जाने के सम्बंध में भी निर्देश दिए।
मुखबिर तंत्र को अधिक सक्रिय बनाए पुलिस
जसवंतगढ़ एवं लाडनूं थाना अधिकारियों से क्षेत्र की कानून व्यवस्था के बारे में जानकारी ली तथा नियमित रूप से क्षेत्र में गश्त करने एवं अपने मुखबिर-तंत्र को अधिक सक्रिय बनाने व पाबंदी की अधिकाधिक कार्रवाई करने तथा थानों के स्वागत कक्षों में परिवादियों को सम्मान पूर्वक बैठाने एवं उन्हें सुनने हेतु निर्देशित किया गया। क्षेत्र में कानून-व्यवस्था कायम रखने हेतु पाबंदी की कार्यवाहियां नियमित रूप से करने एवं उनके तुरंत नोटिस जारी करके पाबंदी की प्रभावी कार्यवाही हेतु भी निर्देशित किया गया।
पालिका कार्यालय के सीसीटीवी कैमरे दुरुस्त रखें
अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका लाडनूं को नगर पालिका में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को चैक करने एवं सभी को चालू रखने तथा और कैमरे लगाने हेतु निर्देशित किया गया। विकास अधिकारी को सभी ग्राम पंचायतों का निरीक्षण करने एवं ग्राम सेवकों को जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र व शत-प्रतिशत विवाह पंजीयन हेतु निर्देशित किया। इसके अलावा स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के भवन एवं उनमें पानी के कनेक्शन सुनिश्चित करने हेतु भी निर्देशित किया गया। अंत में संभागीय आयुक्त ने उपखंड अधिकारी कार्यालय की कार्य प्रणाली और उपखंड क्षेत्र में कानून व्यवस्था पर संतोष व्यक्त करते हुए कार्यालय में स्थित गांधी वाटिका में पौधारोपण किया।