सम्मान समारोह: भारतीय डाक विभाग में चयनित होने पर प्रतिभा का किया सम्मान
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। संस्कार बाल निकेतन माध्यमिक विद्यालय में गुरूवार को पूर्व छात्र दीपक गौड़ का भारतीय डाक विभाग में चयनित होने पर सम्मान किया। इस दौरान शिक्षण संस्थान के अध्यापक कमल राव ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। निदेशक अब्दुल रहमान व अध्यापक देवेन्द्र पाराशर ने स्मृति चिन्ह देकर छात्र का स्वागत किया। निदेशक अब्दुल रहमान देवड़ा ने बताया कि सत्र 2016-17 में कक्षा 10 मे 93.17 प्रतिशत हासिल कर विद्यालय व परिवार का नाम रोशन किया। कमल राव ने कि इंसान छोटा या बड़ा नही होता बस उसके कर्म अच्छे होने चाहिए और निरंतर मेहनत करने और लक्ष्य साध कर चलने पर सफलता जरूर मिलती है। इस दौरान शिक्षण संस्थान के प्रतिनिधियों ने अलग-अलग बिंदुओं पर काॅलेज के विद्यार्थियों को मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम के दौरान अब्दुल रहमान देवड़ा, प्रधानाध्यापक लाडमोहम्मद खोखर, देवेन्द्र पाराशर, कमल राव, सिरदार खत्री, मुराद खान, रुस्तम खोखर, महेंद्र पंवार, गणपत संखवाया, मधुबाला पाराशर, प्रियंका, भारती, सिकंदर खान आदि मौजूद रहे।