ब्लॉक स्तरीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक संस्था प्रधानों की दो दिवसीय वाक्पीठ संगोष्ठी का शुभारम्भ
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। स्थानीय राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय संख्या 3 में बुधवार को मूंडवा ब्लॉक स्तरीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक संस्था प्रधानों की दो दिवसीय वाक्पीठ संगोष्ठी का शुभारम्भ किया गया। शुभारम्भ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका के अध्यक्ष प्रतिनिधि सुभाष कंदोई थे एवं कार्यक्रम में विशेष अतिथि मूंडवा ब्लॉक के सीबीईओ मानाराम पचार, व आरपी नरसिंह राम इनानिया रहे। संगोष्ठी की अध्यक्षता रमाशंकर ने की। सभी अतिथियों एवं संयोजक रामकरण कविया व संगोष्ठी सचिव रहमान देवड़ा ने प्रारम्भ में मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित किया। सत्रारंभ में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मूण्डवा मानाराम पचार ने कहा कि प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की क्रियान्विति के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं और उनको शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ा जाना हमारा सबसे प्राथमिक कर्तव्य होना चाहिए। उन्होंने राज्य मंें शिक्षा के बढ़ते कदम सीसीई एवं एसआईक्यूई व शाला दर्पण के यथासमय अपडेशन, पोर्टल के समस्त बिंदुओ, एसएमसी रजिस्ट्रेशन, पैन कार्ड व महत्त्वपूर्ण विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की।
शाला से जुड़े विभिन्न विषयों पर प्रस्तुतियां
संगोष्ठी संयोजक एवं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय संख्या 3 मूंडवा के प्रधानाध्यापक राजकरण कविया ने बताया कि संगोष्ठी के प्रथम दिन राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम, भामाशाह व ज्ञान संकल्प पोर्टल प्रक्रिया, प्रार्थना सभा का प्रभावी संचालन व प्रवेशोत्सव, राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाएं एवं छात्रवृत्तियां, आईसीटी लैब व मिड डे मिल योजना, हरित पाठशाला व वृक्षारोपण व विद्यालय का भौतिक विकास, पांचवी आठवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम उन्नयन व विद्यालय व संस्था प्रधान की भूमिका बोर्ड परीक्षा परिणाम जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर क्रमशः मानाराम पचार, कोजाराम जाखड़, देवाराम नराधणिया, तोलाराम जाखड़, हनुमान परिहार, मनोज बेड़ा, जितेंद्र कुमार, गोविंद जांगिड़, रामरतन जेठू, भींयाराम, मीरा लामरोड, मीरा सिरोही, महिपाल इनानिया, शोभाराम मारूका, हरिओम तिवाडी, भारमल सिरोही ने जानकारी दी। इस दौरान राजकीय विद्यालयों से आए संस्था प्रधान व निजी विद्यालय के संस्था प्रधान संजय रामावत, दुर्गाराम, निर्मला सिखवाल व निकिता पाराशर भी उपस्थित रही। राजकरण कविया श्री वागीश्वरी विद्या मंदिर, सिद्धार्थ आदर्श विद्या मंदिर, संस्कार बाल निकेतन, सर्वाेदय इंटरनेशनल अकैडमी, अंबिका शिक्षण संस्थान व सनशाइन पब्लिक स्कूल द्वारा संगोष्ठी हेतु भोजन, चाय, नाश्ता आदि के लिए सहयोग प्रदान किया। साथ ही स्थानीय विद्यालय के छात्र छात्राओं ने स्वयंसेवक के रूप में कार्य किया व आज के विभिन्न कार्य में सहयोग भी प्रदान किया।
