होटल में शराब पीने से मना करने पर हुआ था झगडा
सरदार शहर। सरदारशहर के मेगा हाईवे स्थित मन्नत होटल पर हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को थाना अधिकारी सतपाल विश्नोई ने बताया कि 25 देर रात मन्नत होटल पर खाना खाने आए युवकों को शराब पीने से मना करने पर फायरिंग कर दी थी।
26 जून को होटल मालिक द्वारा मामला दर्ज करवाया गया। जिस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए खिवणसर निवासी जयवीर सिंह को 26 जून को ही गिरफ्तार कर लिया गया था। वहीं फरार जसरासर निवासी अभिषेक पुत्र जितेंद्र सिंह राजपूत (26) और खिवणसर निवासी रविन्द्रसिंह पुत्र गोविंद सिंह राजपूत (25) को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया है।