सरपंचों ने फूंका मंत्री रमेश मीणा का पुतला
विरोध में 1 अगस्त को नागौर व 5 अगस्त को जयपुर में करेंगे शक्ति प्रदर्शन
मूण्डवा (न्यूज रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। यहां पंचायत समिति मुख्यालय पर सरपंच संघ द्वारा बुधवार को पंचायती राजमंत्री रमेश मीणा का पुतला फूंका गया। पंचायत समिति मुख्यालय पर मंत्री रमेश मीणा का पुतला बनाया जाकर उनके विरोध मे नारेबाजी करते आक्रोश जताया गया और सभी सरपंचों ने मिल कर बाद में मंत्री का पुतला फूंक डाला।
समझौता लागू नहीं और घोटालों के आरोप जड़े
सरपंचों का कहना था कि पूर्व में सरकार के साथ सरपंच संघ का लिखित समझौता हुआ था, जिसके सम्बन्ध में आज तक आदेश पारित नहीं हुए हैं। सरपंच संघ के साथ सरकार ने वादा-खिलाफी की है। दूसरी ओर पंचायत राजमंत्री द्वारा ग्राम पंचायतों में करवाये जा रहे कार्यों पर अनियमितता एवं घोटालों का आरोप सरपंचों फर लगाये जाने से सरपंच संघ आहत है। इससे सरपंचों में भारी आक्रोश एवं निराशा है।
ग्राम पंचायतों का बहिष्कार
इससे पूर्व बुधवार को ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सरपंच संघ द्वारा ग्राम सभाओं का बहिष्कार किया गया। किसी भी सरपंच ने ग्राम सभाओं में अपनी सहभागिता नहीं दर्शाई। वहीं ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर ताला बंदी भी की गई।
तहसीलदार के मार्फत ज्ञापन
ग्राम पंचायतों के बहिष्कार एवं मंत्री का पुतला फूंकने के पश्चात सरपंच संघ ने मुख्यमंत्री के नाम का एक ज्ञापन यहां तहसील मुख्यालय पर नायब तहसीलदार को सौंपा। सरपंचों ने अपनी विविध मांगों के साथ यह 28 सूत्रों का मांगपत्र ज्ञापन के रूप में नायब तहसीलदार को सौंपा। आगामी आंदोलन के रूप में
सरपंच संघ द्वारा 1 अगस्त को जिला स्तर पर जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा। यदि सरकार समय रहते इस ओर ध्यान नहीं देती है तो आगामी 3 अगस्त के नागौर जिले के सभी सरपंच कुचामन स्थित नारायणसिंह सर्किल पर एकत्रित होंगे, जहां से सभी सरपंच एक साथ जयपुर के लिए पैदल मार्च करेंगे। 5 अगस्त से जयपुर में अनिश्चित कालीन धरना देते हुए महापड़ाव किया जाएगा। जिसमें सम्पूर्ण राजस्थान के सरपंच सम्मिलित होंगे।
यह सब रहे उपस्थित
इस दौरान सरपंच संघ से रामनिवास जेठू, पुखराज काला, शोभाराम जेठू, विजेन्द्र भाक, शिवकरण धोलिया, लालाराम, रामावतार, नारायणराम, त्रिभुवनसिंह, पप्पुराम फिड़ौदा, जगदीश खोजरा, श्यामसुंदर, मनफूलसिंह, पांचाराम, श्यामसुंदर सांगवा, सीताराम, महिपाल, रूपाराम सहित अन्य सरपंच एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे।